scriptबिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते लाइनमैन | Bribes do not work without a lineman | Patrika News

बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते लाइनमैन

locationसीहोरPublished: Aug 19, 2015 11:50:00 pm

बिजली कंपनी के
नेटवर्क और मैदानी अमला से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार को बैरागढ़ खुमान के
ग्रामीणों ने दो लाइनमैन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए

Sehore news

Sehore news

सीहोर। बिजली कंपनी के नेटवर्क और मैदानी अमला से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार को बैरागढ़ खुमान के ग्रामीणों ने दो लाइनमैन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए बिजली कंपनी के एसई से शिकायत की। ग्रामीणों ने एसई को बताया कि लाइनमैन बिना रिश्वत लिए खंभे से टूटकर जमीन पर गिरे एक तार तक को नहीं जोड़ते हैं। इन दोनों लाइनमैन को तत्काल हटाया जाए।बैरागढ़ खुमान के ग्रामीण राजकुमार, कृष्णमोहन, गोपाल सिंह आदि ने बिजली कंपनी के एसई एसके त्रिवेदी को ज्ञापन देकर बताया कि लाइनमैन शेरसिंह और कल्लू साहू रोजाना ग्रामीणों को परेशान करते हैं।

लाइन मैन बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं। ग्रामीणो ने एसई को बताया कि लाइनमैन उन किसानों को सबसे ज्यादा परेशान करते हैं, जिनके कनेक्शन नहीं हैं। ग्रामीणों ने एसई से लाइनमैनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसई से शिकायत करने वाले ग्रामीणों में रमेश सिंह, बीरवल सिंह, जीतेन्द्र सिंह रवि, परमानन्द, महेन्द्र, बालाप्रसाद, घनश्याम, दिनेश आदि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो