प्रतियोगिता 14 से 22 मई 2022 तक फ्रांस के नोरमंडी शहर में आयोजित होगी. इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में चयन के लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया— एसजीएफआई ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय चयन परीक्षण शिविर आयोजित किया था। इसमें देशभर से 1200 से अधिक एथलीटों के पंजीयन हुए. प्रदर्शन के आधार चयन व तकनीकी समिति ने सर्वश्रेष्ठ एथलीटों का चयन किया जिसमें एमपी के तीन एथलीटों का भी चयन हुआ। इनमें सीहोर में जन्मी और पली—बढ़ी बुशरा खान भी शामिल हैं।
बुशरा शहर के ऑक्सफोर्ड स्कूल की छात्रा है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पत्र जारी किया गया है. इसके अनुसार बुशरा के लिए राज्य सरकार या संबंधित यूनिट को 5 अप्रैल से पहले 2.5 लाख रुपए के भुगतान की व्यवस्था करना होगी। उसके कोचिंग कैंप, बोर्डिंग और लॉजिंग, बीमा, विमान किराया, वीजा शुल्क, किट, समारोह किट, आईएसएफ लेवी शुल्क और अन्य खर्च किए जा सकेंगे।
विश्व स्कूल प्रतियोगिता में 70 देशों के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। छोटी-सी उम्र में एथलीट के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बुशरा की इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।