script

ठीक से हिन्दी भी नहीं लिख पाते कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चे, गणित में भी कमजोर

locationसीहोरPublished: Feb 26, 2019 10:07:35 am

शिक्षा विभाग आया हरकत में, नवीन शिक्षा सत्र से शुरू होगा अभियान

news

Sehore. Children studying in government school

सीहोर. शिक्षा विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद सरकारी स्कूलों में शिक्षा की लचर स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसकी पोल दक्षता अभियान पूरा होने के बाद लिए एंड लाइन टेस्ट की आई रिपोर्ट ने खोल दी है। रिपोर्ट में जिले में आंकड़ा चौकाने वाला सामने आया है। जिसमें कक्षा तीन से 8वीं तक के कई बच्चे ऐसे मिले हैं जो ठीक से हिन्दी नहीं पढ़ पाते हैं तो गणित में जोड़-भाग नहीं कर पाते हैं। कमजोर मिले इन बच्चों को लेकर शिक्षा महकमा हरकत में आया है। अब उनको ग्रुप बनाकर पढ़ाया जाएगा तो अन्य कवायद भी की जाएगी।
शिक्षा सत्र 2018-19 की शुरूआत में 25 से 31 जून तक कक्षा-3 से 8वीं तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हिन्दी और गणित विषय के पढ़ाई का स्तर जांचने शिक्षा विभाग ने बेस लाइन टेस्ट लिया था। इसका आंकलन करने के बाद एक जुलाई से जिले के सभी स्कूलों में दक्षता उन्नयन अभियान चलाया था। अभियान के तहत बच्चों को गणित और हिन्दी में ज्यादा परिपक्व करना था। इसमें कई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे अभियान के बावजूद शिक्षा में पिछड़ गए। शिक्षा विभाग ने जब 17 से 22 दिसंबर तक एंड लाइन टेस्ट लिया तो इसकी हकीकत सामने आई।
ऑनलाइन पोर्टल पर की थी इंट्री, अब आई रिपोर्ट
टेस्ट होने के बाद स्कूल प्रबंधन के बनाए प्रपत्र का संबंधित जनशिक्षक ने सत्यापन किया था। उसके बाद बीआरसीसी में पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री की थी। यह काम होने के बाद शिक्षा विभाग ने टेस्ट के आधार पर बच्चों की पढ़ाई का एनालिसिस (विशलेषण) किया था। यह पूरा होने के बाद फरवरी के चौथे सप्ताह में अब इसकी रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें महत्वपूर्ण कक्षा 5वीं में 68 तो 8वीं में 45 प्रतिशत बच्चे गणित विषय मेें कमजोर मिले हैं। मातृभाषा हिन्दी तक उनको पढऩा नहीं आती है।
अब आगे क्या करेगा विभाग
शिक्षा विभाग आगामी नवीन शिक्षा सत्र में बच्चों के लिए वापस दक्षता उन्नयन अभियान चलाएगा। इसमें कमजोर मिले बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जिन बच्चों की अच्छी स्थिति मिली, उनको विषयों की पुनरावृत्ति का अभ्यास कराया जाएगा।
यह मिली है स्थिति-
कक्षा- 3
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 03 22 78
गणित 0.18 5.87 94.13
कक्षा- 4
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 11 49 51
गणित 02 17 83
कक्षा- 5
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 23 51.26 48.74
गणित 6.5 31.71 68.29
कक्षा- 6
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 30 57 43
गणित 14 39 61
कक्षा- 7
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 36 63 37
गणित 21 47 53
कक्षा-8
विषय बेस लाइन टेस्ट एंड लाइन टेस्ट कमजोर मिले बच्चे
हिन्दी 43 70 30
गणित 27 55 45
नोट- आकड़े शिक्षा विभाग के अनुसार होकर प्रतिशत में है।
फैक्ट फाइल
जिले में कुल प्राइमरी व मिडिल स्कूल- 2019
छात्र संख्या- 1,10,489
प्राइमरी स्कूल-1344
छात्र संख्या- 67,745
मिडिल- 675
छात्र संख्या- 42,744

-प्रयास किया जाएगा:
-स्कूलों में बच्चों की समस्या दूर करने हमारी तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है। दक्षता अभियान में भी काफी सुधार आया है। कमजोर मिले बच्चों को ग्रुप बनाकर पढ़ाया जाएगा। -अनिल श्रीवास्तव, डीपीसी

ट्रेंडिंग वीडियो