कभी कोई आगे, कभी कोई पीछे, अंतत: विष्णु ने सिद्ध की अपनी सर्वश्रेष्ठता
पत्रिका का 11 वां स्थापना दिवस पर आयोजित, साइकिल रेस में विष्णु रहे अव्वल

सीहोर। तथ्य परख समाचारों में प्रदेश का नंबर वन पत्रिका समाचार पत्र के मध्यप्रदेश में ११ वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाचार वितरकों की साइकिल रेस का आयोजन किया गया। दो किमी साइकिल रेस में कभी कोई आगे कभी कोई पीछे में समाचार पत्र वितरकों ने अपने को अव्वल सिद्ध करने पूरी दम लगा दी। अंतत: विष्णु राठौर ने साइकिल रेस में सबसे पहले पहुंचकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंदौर-भोपाल बायपास सैकड़ा खेड़ी रोड पर साइकिल रेस खत्म होने पर विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

पत्रिका के ११ वें स्थापना दिवस को लेकर समाचार पत्र वितरकों में सुबह से ही उत्साह का वातावरण था। साइकिल रेस को लेकर समाचार पत्र वितरकों ने सुबह से कमर कस ली थी। पुराने इंदौर-भोपाल रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहे से नए इंदौर-भोपाल रोड सैकड़ाखेड़ी जोड़ तक करीब दो किमी साइकिल रेस के लिए एक दर्जन से अधिक समाचार पत्र वितरक तैयार थे। सुबह दस बजे बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहे से साइकिल रेस को झंडी बताकर रवाना किया। साइकिल रेस में समाचार वितरकों ने उत्साह दिखाते हुए अपने को अव्वल लाने पूरी दम लगा दी।
विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
साइकिल रेस में समाचार पत्र वितरकों में विष्णु राठौर से सबसे तेज साइकिल चलाते हुए अंतिम छोर सैकड़ाखेड़ी रोड पर सबसे पहले पहुंचकर प्रथम स्थान पाने के हकदार बनें। साइकिल रेस में द्वितीय स्थान प्रकाश उपाध्याय, तृतीय स्थान सुनील माहेश्वरी ने प्राप्त किया। साइकिल रेस में शामिल हरीश राठौर, पिंटू यादव, मदन यादव, अजहर कुरैशी, गौरव प्रजापति, अजय ठाकुर, राजेन्द्र कुशवाह, राहुल चौरसिया, सचिन ठाकुर, शुभम प्रजापति, विजय प्रजापति, राजू बिहारी, जितेन्द्र राठौर, हेमंत रायकवार, आहत कुरेशी, विनोद शर्मा, संतोष राठौर, संतोष आर्य, अमन चौरसिया, राजेन्द्र अग्रवाल भी शामिल थे। साइकिल रेस में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को सर्रकुलेशन विभाग के ज्ञानेन्द्र देव, नरेश आसुदानी, विज्ञापन विभाग के हेमंत पाटिल, संपादकीय विभाग के सुनील शर्मा, राधेश्याम राय, राजेश कुशवाह ने पुरुस्कृत किया।
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज