scriptChaiwala asks MLA for 4 years old loan, watch video | चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो | Patrika News

चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो

locationसीहोरPublished: Nov 19, 2022 05:57:23 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

इच्छापुर विधायक करण सिंह वर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक चाय वाला चाय के पैसे मांग रहा है, बताया जा रहा है कि ये चाय विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को पिलाई गई चाय के हैं।

चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो
चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो

सीहोर. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान इच्छापुर विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में चाय वाले उनकी गाड़ी रोककर चाय वाले उनसे उधारी के पैसे मांग रहे हैं, बताया जा रहा है कि ये उधारी विधानसभा चुनाव के दौरान की है, ऐेसे में चुनाव के 4 साल बाद भी चाय के पैसे नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से परेशान चाय वाला उनसे चाय के पैसे लौटाने की गुहार लगा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.