scriptCM praised as Corona Warrior, same CMHO trapped in corruption | मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर बताकर की थी तारीफ, वही सीएमएचओ भ्रष्टाचार में फंसे | Patrika News

मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर बताकर की थी तारीफ, वही सीएमएचओ भ्रष्टाचार में फंसे

locationसीहोरPublished: Dec 25, 2021 01:56:19 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

नर्सिंग कॉलेज के लिए फर्जी अस्पतालों को अनुमति देने को लेकर जमकर हुआ खेल

sehore_cmho.png

सीहोर. कोरोना संक्रमण की पहली लहर में जिस डॉक्टर की तारीफ में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीफों के पुल बांधे थे अब वही सीएमएचओ नर्सिंग कॉलेज के लिए फर्जी अस्पतालों को अनुमति देने को लेकर भ्रष्टाचार में फंस गए हैं। सीहोर जिले के सीएमएचओ डॉ. सुधीर डहेरिया ने एक रात में 100, 200 और 300 बेड के करीब आधा दर्जन अस्तालों को अनुमति दी थी। जिसमें से कुछ अस्पताल मौके पर है ही नहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.