scriptमाह के दूसरे और चौथे मंगलवार को होगी ‘अमृतÓ की समीक्षा | Collector will monitor sewerage project | Patrika News

माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को होगी ‘अमृतÓ की समीक्षा

locationसीहोरPublished: Jun 18, 2016 11:09:00 pm

Submitted by:

Bharat pandey

कलेक्टर करेंगे सीवेज प्रोजेक्ट की निगरानी

सीहोर। नगर पालिका शहर के डे्रनेज सिस्टम को ठीक करने जल्द ही सीवेज प्रोजेक्ट शुरू करने जा रह है। करीब 46 करोड़ की लागत के सीवेज प्रोजेक्ट का काम करने वाली कंपनी को नगर पालिका ने वर्क ऑर्डर दिया है। सीवेज प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े खुद करेंगे।

सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि माह के हर दूसरे और चौथे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह दस बजे अमृत योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य की समीक्षा की जाएगी। केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत सीहोर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से पार्क डवलप करने हैं, वहीं सबसे बड़ा काम सीवेज का होना है। उन्होंने बताया कि सीवेज में काम में जरा सी भी चूक होती है तो इसके परिणाम बहुत गंभीर होते हैं और पूरा प्रोजेक्ट बर्बाद हो जाता है। सीवेज प्रोजेक्ट की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने खुद इसकी समीक्षा करने का निर्णय लिया है। सीएमओ ने बताया कि कलेक्टर पीडब्ल्यूडी, पीएचई ईई और सीवेज प्रोजेक्ट के इंजीनियर के साथ बैठक महीने के हर दूसरे और चौथे मंगलवार को समीक्षा करेंगे। सीवेज प्रोजेक्टर की पूरी मॉनीटरिंग कलेक्टर द्वारा की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो