scriptडेंगू की चपेट में आया दो वर्षीय बालक, मचा हड़कंप | Dengu news at sehore | Patrika News

डेंगू की चपेट में आया दो वर्षीय बालक, मचा हड़कंप

locationसीहोरPublished: Sep 22, 2018 10:54:19 pm

Submitted by:

Manoj vishwakarma

सैकडख़ेड़ी का मामला, मलेरिया विभाग आया हरकत में

patrika news

डेंगू की चपेट में आया दो वर्षीय बालक, मचा हड़कंप

सीहोर. जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय अमला इसे रोकने में जुटा है तो आमजन की नींद उड़ी हुई है। अब फिर से डेंगू के सामने आए मरीज से हड़कंप मच गया है। उसका कुछ दिन तक जिला अस्पताल में इलाज चला। जब आराम नहीं लगा तो उसे देवास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार सीहोर के सैकडख़ेड़ी निवासी सार्थक (०२) पिता दिनेश कुमार की तबियत बिगडऩे से उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। करीब छह दिन तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इस कारण परिजन ने १८ सितंबर को देवास अस्पताल में भर्ती कराया था। एक दिन पहले आई जांच रिपोर्ट में उसमें डेंगू होने की बात सामने आई है। इसके चलते बच्चे का इलाज और तेज कर दिया है। इधर डेंगू का यह मरीज सामने आते ही जिला मलेरिया विभाग भी हरकत में आया है। सीहोर जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा बर्रे ने बताया कि डेंगू होने की सूचना मिली थी। इस कारण मरीज का एलिगा टेस्ट कराया है।
उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें कि इस समय मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी चल रहा है। इसमें छोटे से लेकर बड़े तक बुखार, पेट, दर्द, डेंगू के अलावा अन्य बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इससे अस्पताल में भी इलाज कराने आने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है।
इधर, वाहन की टक्कर से पैर हुआ फ्रेक्चर

सीहोर. एक लापरवाह चार पहिया वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।यहां से प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कुड़ी निवासी गोवर्धन (३०) पिता नारायण सिंह बाइक से जा रहा था।श्यामपुर रोड पर शेखपुरा जोड़ के पास उसकी बाइक में एक चार पहिया वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। इससे उसका पैर फे्रक्चर हो गया।इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने से भोपाल रेफर कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो