scriptडायल-100 के चालक से टीआई ने की अभद्रता | Dial-100 driver indecency of TI | Patrika News

डायल-100 के चालक से टीआई ने की अभद्रता

locationसीहोरPublished: Jun 27, 2016 11:48:00 pm

Submitted by:

Bharat pandey

एसपी से लिखित शिकायत कर की जावर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सीहोर। जावर नगर में तैनात डायल 100 के ड्राइवर के साथ टीआई द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने एसपी को लिखित आवेदन देकर टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जावर टीआई अवदेश सेषा के रवैए को लेकर डायल 100 के अन्य चालकों में भी रोष है। जानकारी के अनुसार जावर में चल रहे मेले में रविवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास डायल-100 तैनात थी। इसी दौरान वाहन को थाने आने के निर्देश मिले। निर्देश पर चालक मजरूद्दीन पिता कमरूद्दीन निवासी जावर ने पाइंट नहीं होने की बात कही। चालक की बात जावर टीआई भड़क गए और उन्होंने चालक के मोबाइल पर अभद्र भाषा प्रयोग कर उसे तुरंत थाने आने के निर्देश दिए। मजरूद्दीन ने आवेदन में बताया कि उन्हें हर किलोमीटर का हिसाब कंपनी को देना होता है। कंपनी द्वारा दिए गए पाइंट पर खड़े रहना होता है। एसपी से थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो