scriptतेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार | Fast speed just uncontrolled | Patrika News

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

locationसीहोरPublished: Sep 03, 2018 10:49:40 am

Submitted by:

Radheshyam Rai

दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, सात गंभीर गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल किया रेफर

bus accident

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

सीहोर. तेज रफ्तार यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इसमें सात को गंभीर चोंटें आई हैं। जिन्हें श्यामपुर अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे पर कुरैशी बस क्रमांक एमपी 08 पी0263 शनिवार को सवारियां लेकर राजगढ़ से भोपाल की ओर जा रही थी। दोपहर सवा दो बजे के करीब दोराहा जोड़ के पास खुशामदा रोड के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, कुरावर और गांधीनगर की 108 एवं दोराहा और श्यामपुर 100 डायल से श्यामपुर अस्पताल लाया गया।

चीख-पुकार सुन मदद को दौड़े ग्रामीण
चीख-पुकार सुन ग्रामीण मदद को दौड़े और घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को श्यामपुर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाने में मदद की। हादसे में घायल हुए अभिषेक, कुलदीप निवासी कुरावर ने बताया कि चालक बस को काफी तेज गति से ले जा रहा था, तभी सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 8 से 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस को के्रन की मदद से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया।

 

दुर्घटना में यह हुए घायल
हादसे में कुरावर निवासी लखन पिता शिवनारायण मीणा, केशर बाई (65) पति ललाजीराम दोराहा, रेखा (४०) पति दिनेश खाती पाटन, शादिया (२२) पति उस्मान कालापीपल, पवन (२६) पिता मूलचंद मीना मलावर, बालकिशन (५०) पिता मोतीलाल यादव ब्यावरा, ओमप्रकाश पिता रामनारायण सुतार, हर्षदीप (२४) पिता घनश्याम राघौगढ़, हसीन (३७) पिता हैदर खां कालापीपल, रतना (२२) पति जगदीश सागर झरखेड़ा, अफसाना (२२) पति शहीद खां मलावर, छोटेलाल (३६) पिता नंदराम कुरावर, जमना बाई (५३) पति बिहारीलाल बंजारा देवगढ़, प्रेम सिंह (४०) पिता बिहारीलाल बंजारा देवगढ़, सूर्यवीर सिंह नरसिंहगढ़, अर्जुन (२४) पिता पूरन रैकवार, राकेश (२७) पिता लक्ष्मीनारायण मीणा बमूलियापुरा श्यामपुर, अभिषेक (१९) पिता रमेश सक्सेना कुरावर, कुलदीप सिंह (१९) पिता मेहरबान सिंह कुरावर, रामेश्वरी बाई (५०) पति शिवनारायण बमूलिया, कृष्णा सोनारे बैतूल, कलां बाई पति प्रेम सिंह देवगढ़, मांगीलाल (२८)पिता जमुनाप्रसाद मीणा मलावर राजगढ़, जगदीश (५०) पिता शिवनारायण मीणा सदर, राजू (२५) पिता भागीरथ मीणा सदर, रामस्वरूप (५०) पिता धनीराम मीणा सदर, गायत्री बाई (४५) पति लखनलाल कुरावर घायल हो गए। इनमें से गंभीर सात घायल को प्राथमिक इलाज के बाद हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो