scriptऑटो को टक्कर मारने के बाद शव को 100 मीटर तक घसीटते ले गया कंटेनर, हादसे में 2 की मौत 5 घायल | High speed container and auto collision 2 people death 5 injured | Patrika News

ऑटो को टक्कर मारने के बाद शव को 100 मीटर तक घसीटते ले गया कंटेनर, हादसे में 2 की मौत 5 घायल

locationसीहोरPublished: Oct 20, 2020 07:43:11 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

तीन सवारी की क्षमता वाले ऑटो में बैठे थे 12 लोग, तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मारी तो दो की मौत, पांच घायल..

accident.jpg

सीहोर/बुदनी. नेशनल हाइवे-69 पर बुदनी के मि़डघाट के पास मंगलवार सुबह 6:30 बजे एक ऑटो को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ऑटो की क्षमता तीन सवारी की थी, लेकिन इसमें ड्राइवर सहित 12 व्यक्ति सवार थे। ऑटो में सवार श्रद्धालु विदिशा से आए थे और नर्मदा स्नान करने के बाद होशंगाबाद की तरफ जाते समय रास्ते में हादसा हो गया।

100 मीटर तक शव को खींचते ले गया कंटेनर- प्रत्यक्षदर्शी
जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक एमपी 40 आर 0523 में सवार होकर एक दर्जन महिला-पुरुष नर्मदा स्नान के बाद होशंगाबाद की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से कंटेनर क्रमांक एचआर 46 ई 1026 आ गया। कंटेनर की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अपने ससुर को छोडऩे जा रहा था, तभी देखा कि एक कंटेनर आया और उसने सबसे पहले एक बोलेरो वाहन को ओवरटेक किया, इसके बाद ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे नीलेश (19) पुत्र कालूराम रायकवार निवासी ग्राम खेड़ी थाना नटेरन, हल्के राम (35) पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगरा थाना सिरोंज जिला विदिशा की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ऑटो को टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी और एक युवक को 100 मीटर तक खींच ले गया। इसके बाद कंटेनर सड़क से नीचे हो गया, जिसे छोड़कर कंटेनर चालक और क्लीनर जंगल की तरफ भाग गए। हादसे के कुछ देर बाद पुलिस का डायल 100 वाहन पहुंच गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया और कुछ को छुट्टी दे दी गई। दोपहर बाद शव भी पीएम के बाद परिजन को सौंप दिए।

एक घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
हादसे के तत्काल बाद इमरजेंसी सेवा 108 को कॉल किया गया, लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। 108 पर फोन करने पर कॉल सेंटर से जबाव मिला बुदनी की एम्बुलेंस अभी उपलब्ध नहीं है। होशंगाबाद से एम्बुलेंस आएगी। हादसे के बाद जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो घायल पुलिस के डायल 100 वाहन से अस्पताल भेजे गए।

सड़क हादसे में ये हुए घायल
हादसे में ऑटो चालक मनोज पुत्र जगन्नाथ निवासी सोठीया थाना विदिशा, गगन रायकवार (15) पुत्र चैन सिंह रैकवार निवासी मेहगांव सांची जिला रायसेन, अशोक केवट पिता लाल सिंह केवट निवासी चंदौली थाना दीपनाखेड़ा जिला विदिशा, सलमान (50) पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी खेड़ी थाना नटेरन जिला विदिशा, वृंदावन (20) पुत्री महाराज सिंह केवट निवासी विदिशा घायल हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो