इछावर बिजली कंपनी अमला जेइ चंद्रशेखरसिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बिजली पंप कनेक्शन की जांच करने ढाबला माता गया था। अमले को गांव के कुछ लोग बिना कनेक्शन लिए चोरी की बिजली से उपकरण चलाते मिले थे। पंप मालिकों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर स्टाटर, तार सहित अन्य सामान जब्त किया तो पांच लोगों ने पहुंचकर अमले के साथ गाली-गलौज की थी। आरोप है कि जेइ को धक्का देकर कुएं में फेंक दिया और अन्य कर्मचारियों के पीछे डंडे से मारने के लिए दौड़े। जेइ ने बताया कि जैसे तैसे कुएं से निकलकर अपनी जान बचाना पड़ी। यह तक ही नहीं मोबाइल फोन और जब्त सामान को छिन लिया। इसके बाद अमले ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जेइ चंद्रशेखर की रिपोर्ट पर घटना में शामिल आरोपी भोजराज परमार, ओमप्रकाश, द्वारकाप्रसाद, मुकेश, कैलाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
किसानों ने की एसडीएम, विधायक को शिकायत
बुधवार को ढाबला माता के जिन किसानों पर पुलिस ने जेइ की शिकायत पर प्रकरण कायम किया उन्होंने अन्य किसानों के साथ इछावर पहुंचकर विधायक और एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में भोजराज,ओमप्रकाश,कैलाश, मुकेश आदि ने बताया कि उनकी जमीन गांव में स्थित है। यह जमीन परिवार के लोगों के नाम से है और विद्युत पंप का कनेक्शन लेकर बिल की राशि नियमित जमा कर रहे हैं। आरोप है कि कंपनी के जेइ आए दिन उनको परेशान करते हैं। घटना के दिन जेइ रिश्वत मांगने लगे और कहने लगे कि नहीं दी तो बिजली चोरी का प्रकरण बना देंगे। किसानों ने बताया कि थाने में भी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार कर कुएं में फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
वर्जन...
बिजली कंपनी के जेइ की रिपोर्ट पर ढाबला माता के पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो निकलकर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऊषा मरावी, टीआइ थाना इछावर