बिजली कंपनी को वित्तीय वर्ष 2021-22 के 31 मार्च को समाप्त होने से पहले सीहोर कुल शहर में बकाया राशि में से चार करोड़ 60 लाख रुपए वसूलने का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य को पूरा करने कंपनी ने सारी ताकत झोक दी है, फिर भी उम्मीद के मुताबिक राशि वसूल नहीं हो सकी है। मार्च के 25 दिनों में 28 हजार 500 उपभोक्ताओं में से 13 हजार 500 से महज एक करोड़ 80 लाख रुपए का ही बकाया वसूल हो सका है। इसके चलते बिजली कंपनी ने बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई तेज कर दी है। हर दिन 50 से 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शुक्रवार को ही कई जगह कनेक्शन काटे गए।
असंमजस में उपभोक्ता
पिछले दिनों सरकार की तरफ से बिजली बिल माफ की राशि माफ करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कई उपभोक्ता राशि जमा नहीं करा रहे हैं। वही दूसरी तरफ बिजली कंपनी का तर्क है बिल माफी को लेकर उनके पास अभी कोई दिशा निर्देश, आदेश नहीं आए हैं। इससे कंपनी और उपभोक्ता दोनों ही असमंजस की स्थिति में हो गए हैं। इधर कंपनी अफसरों का कहना है कि वह नियम अनुसार अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए लगे हंै। उपभोक्ताओं को सूचित किया जा रहा है, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं देने के बाद ही कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने उपभोक्ताओं को हर महीने नियमित बिल के अनुसार राशि जमा कराना जरूरी है।