scriptरुक-रुककर हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, तेज बारिश के आसार नहीं | latest hindi news from sehore | Patrika News

रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, तेज बारिश के आसार नहीं

locationसीहोरPublished: Aug 14, 2018 03:41:51 pm

रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, तेज बारिश के आसार नहीं

sehore, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, barish, mousam,

रुक-रुककर हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, तेज बारिश के आसार नहीं

सीहोर। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर राहत की बारिश शुरू हुई है। रिमझिम बारिश ने फसलों में नई जान फूंक दी है। मंगलवार को दोपहर बाद राहत की बूंदों ने एक बार फिर मौसम को खुमनुमा बना दिया। मौसम की माने तो अगले कुछ दिन तक हल्की बारिश के आसार बने हैं। तेज बारिश की कोई स्थिति नहीं बनी हुई है।

पिछला सफर 15 दिन से खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को राहत की बूंदों का इंतजार था। पानी के अभाव में अधिकतर फसले मुरझाने की कगार पर आ गया था। पिछला दो तीन दिनो से मौसम में परिवर्तन परिवर्तन के बाद मंगलवार को राहत की बूंदों का बरसना जारी रहा। हल्की बारिश के चलते खेतो में नमी आई है। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया। हल्की बारिश से फसलो में जान आने लगी है। हालांकि अगले कुछ दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं बन रहा है। मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर ने कहा कि अगले कुछ दिन हल्की बूंदाबदी के आसार बना है। घने और मध्यम हल्के बादलों के साथ 10 से 15 एमएम तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। तेज बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। मौसम की माने तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक होने पर और गर्मी बढनए पर तेज बारिश के आसार बन सकता है।

बारिश का आंकड़ा 26 इंच पर पहुंचे
जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 650.6 एमएम करीब 26 इंच पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल 14 अगस्त तक जिले में 485.1 एमएम करीब साढ़े 27 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। पिछला 24 घंटे में जिले के सीहोर और बुदनी तहसील में क्रमश: 5 और 10 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिले इस साल सीहोर तहसील में 9 56.6 एमएम 38 इंच, श्यामपुर में 610.0 एमएम 24 इंच, आकृति में 579 .0 एमएम 23 इंच, जावर में 467.3 एमएम पास साढ़े 18 इंच, इछहर में 682.0 एमएम सुबह साढ़े 27 इंच, निररुल्लागंज में 418.2 एमएम करीब 17 इंच, बुदनी में 682.0 एमएम बारी साढ़े 27 इंच और रेहटी में 810 एमएम पास साढ़े 32 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। जबकि पिछले साल 14 अगस्त तक सीहोर में 481.0, शामपुर में 456.5, आकृति में 360.0, जावर में 363.2, इदावर में 507.2, निररुल्लागंज में 535.0, बुदनी में 685.0 और रहीती 513.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो