दौसा

जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा

गोसेवा युवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को गायों की सुरक्षा एवं सेवा को लेकर महाकाली मंदिर से जुलूस निकाला।

दौसाFeb 13, 2017 / 11:09 am

gaurav khandelwal

Marched memorandum

लालसोट . गोसेवा युवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को गायों की सुरक्षा एवं सेवा को लेकर महाकाली मंदिर से जुलूस निकाला। समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी गायों की सुरक्षा के लिए नारे लगाते हुए मुख्य बाजार, जवाहरगंज, गणगौर बाजार से गुजरते हुए पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे।
 जहां समिति के अध्यक्ष मनीष चौबे, अंशुल सोनी, शिवशंकर जोशी के संयुक्त नेतृत्व में सदस्यों ने जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी नवरतन कोली को सौंपा। 

ज्ञापन में शहर के पशु चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार, पशु चिकित्सालय को मुख्य सड़क मार्ग में बनवाने की मांग रखी। ताकि घायल पशुओं को आसानी से इलाज के लिए पहुंचाया जा सके। 
उन्होंने अवैध बूचडख़ाने को बन्द करवाने की मांग रखी। पार्षद दीपक चौधरी, राकेश जोशी, सोनू चौबे, पुनीत बोहरा, विजेन्द्र साहु, अरविन्द आर्य, आशीष शर्मा, गौरव पारीक, अनिल बुर्जा आदि मौजूद रहे। 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.