script

थाने में कंडम होकर सड़क रहे लाखों के वाहन

locationसीहोरPublished: Dec 06, 2019 01:19:16 pm

Submitted by:

Anil kumar

पुलिस नहीं दे रही ध्यान

जब्ती के वाहन सड़कर खराब

जब्ती के वाहन सड़कर खराब

अरन्याकलां/शुजालपुर/आष्टा.
पुलिस थानों में लंबे समय से जब्ती के वाहन सड़कर खराब होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इन वाहनों में से कई के तो सामान तक गायब हो गए हैं। कुछ दिन और यही स्थिति रही तो यह वाहन नीलाम होने तक की स्थिति में नहीं रहेंगे और बेकार हो जाएंगे। उसके बावजूद पुलिस इन वाहनों की नीलामी दिशा में कोई कदम नहीं उठाता है। जबकि वाहनों को नीलाम किया जाता है तो पुलिस को राजस्व प्राप्त हो सकता है। यह स्थिति कई थाने में देखी जा सकती है।

पुलिस थाना परिसर अवंतिपुर बडोदिया में बडी संख्या में दो पहिया वाहन कबाड़ हो रहे हंै। पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जप्त किए गए इन वाहनों की कीमत लाखों रुपए में है जो कि सडऩे लगे है। बताया जाता है कि विभिन्न आपराधिक मामलों में जप्त वाहन थाना परिसर में ही खड़े हुए है। कुछ मामलों में न्यायालीन प्रक्रिया लंबित है तो कई वाहनों के मालिकों की तलाश पुलिस को है। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जहां अपराधियों पर कार्रवाई की जाती है वहीं अपराधों में उपयोग किए गए वाहनों को भी कार्रवाई के दौरान जब्त किया जाता है। जिसके लिए पुलिस को न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा करनी होती हैं। जहां प्रकरण विभिन्न प्रक्रियाओं से होता हुआ सुनवाई के लिए प्रस्तुत होता है। इस प्रक्रिया में लगने वाला समय इन वाहनों का स्वरुप बदल देता है और वाहनों के काल पुर्जे सड़ जातें हैं। यदि इन वाहनों की जल्दी नीलामी करा दी जाए तो वाहनों से अच्छा खासा राजस्व मिल सकता है। पुलिस द्वारा कई प्रकरण में वाहनों को पकड़ा जाता है, जिसका अंदाजा पुलिस थाना परिसर में रखे वाहनों से लगाया जा सकता है। पुलिस द्वारा कई मामलों में वाहनों को जब्त किया जाता है, जिसमें चोरी के वाहन, लूट, दुर्घटना व लावारिस हालत में मिलने वाले वाहन शामिल है। थाना परिसर में रखे कई वाहन तो ऐसे हो चुके है जो कि सिर्फ कबाड़ में बेचने लायक है।

ट्रेंडिंग वीडियो