कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां हटने के बाद चैत्र नवरात्र में पहली बार दो अप्रेल को देवीधाम पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। नवरात्र के नौ दिनों में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि देवीधाम पर सुबह 5.30 से रात 8 बजे तक श्रद्धालु पूजा अर्चना और दर्शन कर सकेंगे। रात आठ बजे बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। प्रतिदिन तीन बार मां बिजासन की आरती होगी। पहली आरती सुबह 5.30, दूसरी 11.30 और तीसरी शाम को 7.30 पर होगी। देवीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के दो और चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए पांच जगह पार्किंग बनाई है। इसमें दो पार्किंग टेकरी ऊपर है, जिसमें एक में सिर्फ फोर व्हीलर वाहन और दूसरी में टू व्हीलर वाहन को खड़ा कराया जाएगा। वही नीचे हेलीपेड के पास, मेला ्रग्राउंड, बड़ा मैदान में वाहनों को खड़ा करने बड़ी पार्किंग बनाई है। मंदिर समिति का कहना है कि जरूरत पड़ी तो और भी जगहों पर पार्किेग व्यवस्था की जाएगी। नवरात्र शुरू होने के एक दिन पहले ही शुक्रवार को काफी श्रद्धालुओं ने देवीधाम पहुंचकर माता के दर्शन किए।
यहां पर भी पहुंचेंगे श्रद्धालु
आष्टा विकासखंड का भंवरा मां इलाही माता मंदिर अपनी एक पहचान रखता है। इस मंदिर में दोनों ही नवरात्र में जिले के अलावा दूसरी जगहों से श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से माता के दरबार में आने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है, उसी वजह से आस्था के साथ श्रद्धालु आते हैं। भोपाल-इंदौर हाइवे से सीधे जताखेड़ा मार्ग और आष्टा से सेमनरी, बागेर होकर श्रद्धालु भंवरा जा सकते हैं।