सीहोरPublished: Jul 01, 2023 10:17:43 pm
Shailendra Sharma
- दुनिया में धाक जमा रहे शरबती को और सहारे की जरूरत
कुलदीप सारस्वत
सीहोर. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही गांव-गांव राजनीतिक चर्चाओं का दौर चल रहा है। सीहोर और आष्टा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की नब्ज टटोलने की शुरुआत हमने 40 किमी का सफर तय कर आष्टा के कोठरी से की। दस किमी आगे मानाखेड़ी गांव में प्रवेश करते ही देवी मंदिर पर अमर विश्वकर्मा, सुखराम सिंह, विक्रम, गोपाल और लक्ष्मण बैठे मिले। साधन सुविधाओं की बात करने पर अमर विश्वकर्मा बोले, ‘डेढ़ हजार की आबादी वाले इस गांव में एक हजार वोटर हैं। कोठरी से मानाखेड़ी तक की सड़क का सफर किसी यातना से कम नहीं है। वैसे तो यह शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है, लेकिन जगह-जगह गड्ढे हैं।