38 साल पुरानी पाइप लाइन से 40 प्रतिशत एरिया में पानी सप्लाई कर रही नपा, लीकेज से हो रहा दूषित
दूषित पानी आने से लोगों को दूसरी जगह से करना पड़ रहा है इंतजाम

सीहोर. शहर के करीब 40 प्रतिशत एरिया में 38 साल पहले बिछाई पाइप लाइन से पानी सप्लाई हो रहा है। पाइप लाइन पुरानी होने से उसमें कई जगह लीकेज होता रहता है। लीकेज के समय नालियों का पानी पाइप लाइन में मिल दूषित होकर नलों में पहुंच जाता है। जिससे लोगों को इसी पानी का उपयोग करना पड़ता है तो कई को दूसरी जगह से लाकर प्यास बुझाना पड़ती है। मंगलवार को इंग्लिशुपरा में यही स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर आनन फानन में पहुंचे नगर पालिका अमले ने मरम्मत कर लीकेज बंद किया। यह हाल पहले बारी नहीं बल्कि हर चौथे-पांचवे दिन सामने बनते हैं, जिसका खामियाजा परेशानी के रूप में लोगों को भुगतना पड़ता है।
नगर के गंज क्षेत्र, कृषि उपज मंडी, छावनी, कस्बा सहित अन्य जगह पर साल 1982 में पाइप लाइन बिछाई थी। जिसका कई हिस्सा नालियों के अंदर आ गया है। पाइप लाइन में लीकेज के बाद नाली का गंदा पानी मिलकर लोगों के घर नलों में पहुंंच जाता है। यह पानी पीना तो दूर उपयोग करने लायक तक नहीं रहती है। इस समस्या से कई वार्ड के लोग जूझ रहे हैं। जिससे उनको इधर-उधर से पानी की व्यवस्था कर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को नई पाइप लाइन डालना चाहिए, तभी समस्या दूर होगी। जबकि कई जगह लीकेज से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज