कोठरी से निपानियां कलां के बीच की करीब 10 किमी सडक़ साल 2020 में हुई अतिवृष्टि से से क्षतिग्रस्त हो गई थी। मेटेनेंस होता या नई बनती उससे पहले साल 2021 में फिर तेज बारिश ने रही सही इस सडक़ की और दुर्दशा बिगाड़ दी। इस वजह से आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर कई जगह गड्ढोंंं की वजह से आए दिन हादसे होने से लोगों को अस्पताल का मुंह देखना पड़ता है।
इन गांव के लोग करते आवागमन
उल्लेखनीय है कि इस सडक़ से सीहोर जिले के मानाखेड़ी, बोरखेड़ा, निपानियां सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों के अलावा शाजापुर जिले के पोचानेर, अरनिया कलां, शुजालपुर आना जाना होता है। बताया जा रहा है कि इस सडक़ के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही काम चालू होगा और यह पूरा होने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा। बता दे कि यह सडक़ पीडब्ल्यूडी के अधीन है। लंबें समय से पीडब्ल्यूडी के पास बजट का अभाव होने की वजह से वह निर्माण कार्य शुरू नहीं करा पा रहा था।
ये सडक़ जो देख रही है राह
सेमनरी रोड से आनंदीपुरा जाने वाली सडक़ खस्ताहाल हो गई है। सेमनरी से घनश्यामपुरा के बीच सडक़ पर डामर कम और गड्ढे ज्यादा नजर आएंगे। इनकी वजह से दो पहिया वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों की चलते समय नजर हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति बन रही है। सडक़ से रोजाना लोग आनंदीपुरा, घनश्यामपुरा, बागेर, मांडली, बनखेड़ी ओर अन्य जगह आना जाना करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी समस्या को दूर करने में अनदेखी की जा रही है।
वर्जन...
कोठरी से निपानिया कलां रोड के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही सडक़ बनने से लोगों को फायदा होगा। भाजपा सरकार में आमजन की हर समस्या को दूर किया जा रहा है।
रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक आष्टा