जानकारी के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय खुलने का समय सुबह साढ़ेे 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक है। इसी समय में दफ्तर में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को पहुंचकर काम करना है। गुरुवार को सब रजिस्टर अजमल मारण साढ़े 11 बजे तक दफ्तर से गायब थे। उनके नहीं होने के कारण उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आए लोग परेशान हो रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार अतुल शर्मा और अंकिता वाजपेयी उप पंजीयक कार्यालय पहुंचे तो उनको भी सब रजिस्टार नहीं मिले।
पंचनामा किया तैयार
नायब तहसीलदार ने उप पंजीयक कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से सब रजिस्टार के बारे में पूछताछ की तो कोई ठीक से जवाब नहीं दे सकें। अधिकारियों ने मौके पर ही पंंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई करने एसडीएम को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि सब रजिस्टर के दफ्तर से नदारद रहने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि सब रजिस्टार मुख्यालय पर रहने की बजाए भोपाल से आष्टा अपडाउन करते हैं, उसी वजह से कई बार समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाते हैं।
हर दिन खुलना है दफ्तर
वित्तीय वर्ष 2021-2022 का अंतिम महीना चल रहा है। विभाग को स्पष्ट निर्देश है कि जिलेभर के उप पंजीयक कार्यालय सुबह से शाम तक प्रतिदिन अवकाश के दिनों में खोलकर जमीन, प्लॉट, मकान आदि की रजिस्ट्री की जाए। वही दूसरी तरफ अप्रेल महीने से नया वित्तीय वर्ष की नई गाइड लाइन जारी होने से रजिस्ट्री के भाव बढ़ जाएंगे। इसे देखते हुए लोग मार्च महीने में बड़ी संख्या में उप पंजीयक कार्यालय रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं। आष्टा उपपंजीयक कार्यालय में प्रतिदिन 10 और महीने की 200 तक रजिस्ट्रियां हो रही है।
वर्जन...
काम होने कारण आष्टा उप पंजीयक कार्यालय गया था, लेकिन सब रजिस्टार नहीं मिले। उनके नहीं होने की वजह से कई लोग सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से इधर-उधर भटककर परेशान हो रहे थे। इसकी इसकी सूचना एसडीएम को दी गई।
अतुल शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आष्टा
शिकायत प्राप्त हुई थी उप पंजीयक कार्यालय में सब रजिस्टार 12 बजे तक उपस्थित नहीं होते हैं। नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसमें सवा 12 बजे तक उपस्थित नहीं मिले। पंचनामा बनाकर इसका प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा है।
अतुल शर्मा, नायब तहसीलदार आष्टा
मुझे फोन पर सूचना मिली थी कि नायब तहसीलदार ऑफिस में आए हैं। उस समय मैं जिला कार्यालय में मौजूद था। वहां गाइड लाइन से संबंधित कुछ जरूरी काम था। ऑफिस में समय पर आता हूं और निरंतर रजिस्ट्री हो रही है। महीने में ही डेढ़ सौ, दो सौ तक रजिस्ट्री होती है।
अजमल मारण, सब रजिस्टार उप पंजीयक कार्यालय आष्टा