scriptPandit Pradeep Mishra Kubereshwar Dham Sehore MP appeal | पं. प्रदीप मिश्रा की अपील, पहले से दें सुझाव, ताकि एक तारीख पर मना सकें सभी त्योहार | Patrika News

पं. प्रदीप मिश्रा की अपील, पहले से दें सुझाव, ताकि एक तारीख पर मना सकें सभी त्योहार

locationसीहोरPublished: Mar 09, 2023 03:51:47 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों ने सभी ज्योतिषाचार्यों से अपील की है, कि जब भी पंचागों का निर्माण होता है, तब त्योहार और तिथियों को लेकर अपने सुझाव पहले से दे दें, ताकि सभी एक साथ एक दिन त्योहार मना सकें।

prdeepmishraji.jpg

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों ने सभी ज्योतिषाचार्यों से अपील की है, कि जब भी पंचागों का निर्माण होता है, तब त्योहार और तिथियों को लेकर अपने सुझाव पहले से दे दें, ताकि सभी एक साथ एक दिन त्योहार मना सकें। पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये अपील इसलिए की है क्योंकि पिछले कुछ समय से हर त्योहार कब मनाना है, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.