पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष विरतण की घोषणा शुक्रवार को की है। अब एक बार फिर रुद्राक्ष लेने के लिए दूर-दूर से भक्तगण पहुंचने लगे हैं। पिछली बार शिवरात्रि पर रुद्राक्ष विरतण के कार्यक्रम के चलते भोपाल से सीहोर तक पूरा हाईवे जाम हो गया था और भोपाल से इंदौर जाने वाले लोग 10 घंटे तक जाम में फंसे रहे। इनमें कई अधिकारी, नेता और आम लोग शामिल थे। हजारों की संख्या में कई प्रदेशों से पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा प्रशासन को भी नहीं था इसलिए हालात बिगड़ने पर कार्यक्रम को बंद करा दिया गया था।
अब एक बार फिर सीहोर के समीपस्थ चितावलिया हेमा गांव में कुबेरेश्वर धाम पर अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण शुरू हो गया है। रुद्राक्ष लेने के लिए कई प्रदेशों से भक्त पहुंचने लगे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि कुबेरेश्वर धाम के विशाल परिसर में जगह-जगह गंदगी होने के कारण अब केवल सोमवार से शुक्रवार तक रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। दो दिन शनिवार और रविवार को परिसर की सफाई की जाएगी।
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने कहा कि कुबेरेश्वर धाम से अब तक लाखों श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल चुका है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त कुबेरेश्वर धाम पहुंचते हैं। भक्तों को कोई परेशानी न हो इसलिए कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की जा रही हैं। वही रुद्राक्ष विरतरण के लिए बैरीकेड्स लगाए दिए हैं, जिससे आसानी से काउंटर से रुद्राक्ष प्राप्त किया जा सके। रुद्राक्ष वितरण स्थल पर धूप से बचने के लिए डोम बनाकर छाया की गई है। ठंडे पानी के लिए वॉटर कूलर लगाए गए हैं।