scriptहरित प्रदेश अभियान: कई फलदार व छायादार पौधों को किया गया रोपित | patrika campaign for save enviroment | Patrika News

हरित प्रदेश अभियान: कई फलदार व छायादार पौधों को किया गया रोपित

locationसीहोरPublished: Jul 08, 2018 12:57:10 pm

Submitted by:

Radheshyam Rai

हरित प्रदेश अभियान: कई फलदार व छायादार पौधों को किया गया रोपित

sehore, sehore news, sehore patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,  patrika campaign, save tree, tree, save enviroment, enviroment, harit pradesh abhiyan, green mp,

हरित प्रदेश अभियान: कई फलदार व छायादार पौधों को किया गया रोपित

सीहोर। हरिवाली को बढ़ावा देने के उदेश्य से पत्रिका द्वारा 8 जुलाई को हरित प्रदेश अभियान की शुरूआत की गई। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत सीहोर में टाउन हाल स्थित पीहू-पीहू हब पर पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षक, बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहें। पौधरोपण के दौरान फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

sehore, </figure> sehore news, <a  href=sehore patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , patrika campaign , save tree , tree, save enviroment , enviroment, harit pradesh abhiyan, green mp, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/08/pihu_3070083-m.jpg”>

इस अभियान में शामिल रहे लोगों ने बताया कि यह अमृतम् जलम् के बाद यह पत्रिका की अच्छी पहल है। पहले पानी के लिए गहरीकरण और इस बार बारिश में पौधरोपण। पत्रिका टीम द्वारा किए जा रहे यह विशेष कार्य हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हितकारी हैं। बढ़ते प्रदूषण और विकास के चलते पेड़ों का कटाक्ष निंरतर जारी है। ऐसे में पत्रिका द्वारा अभियान चलाकर लोगों को वृक्षारोपड़ के लिए प्रेरित करना, एक अच्छी शुरूआत है। इसलिए अभियान में शामिल हुए लोगों ने जिसमें महिलाएं और बच्चें प्रमुख रूप से शामिल थे, यहां कई फलदार व छायादार पौधे लगाएं। ताकि जब वे बड़े होकर पेड़ बने तो उनका लाभ भी मिल सके।

निरंतर घटती जा रही पेड़ों की संख्या
जानकारी के अनुसार प्रदेश में पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है। आएं दिन भवन निर्माण या किसी अन्य निर्माण के चलते पेड़ पौधे काट दिए जाते है। यही कारण है कि पौध रोपड़ सभी के लिए बहुत जरूरी सा हो गया है। हर व्यक्ति को साल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जिससे हमारा पर्यावरण लंबे समय तक सुरक्षित रह सके।

इसलिए जरूरी है पेड़ लगाना
– दुनिया में 422 पेड़ है हर इंसान पर
– 28 पेड़ प्रति व्यक्ति बचे हैं भारत में
– अंधाधुंध कटाई के कारण लगातार गिर रही है संख्या
– 5 अरब पौधे लगाए जाते हैं हर साल विश्व में
– 10 अरब पेड़ हर साल दुनिया में काटे जाते हैं
– प्राकृतिक संरचनाओं को मूल स्वरूप में बनाए रखने के लिए
– वनस्पति प्रजातियों को विलुप्त होने से रोकने के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो