देश को आजाद कराने बनाई गई थी कांग्रेस: रतन सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्साह से मनाया पार्टी का 133वां स्थापना दिवस

सीहोर. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी का 133वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को याद करते हुए किया गया। कार्यक्रम में केक काटकर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जो भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने बनाई गई थी। कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया। ठाकुर ने कहा कि यह देश की एक मात्र सेकुलर पार्टी है, जिसमें सभी धर्म, सभी वर्ग के लोग काम करते हैं। मंच संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.ॅ अनीस खान ने किया। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नबाव, राहुल यादव, सुरेश गुप्ता, केके मिश्रा, कुलदीप सेठी, केयू कुरैशी, नवाब तमकीन बहादुर, सुरेश साबू, रुक्मणि रोहिला, हफीज चौधरी, राकेश राय, राजीव गुजराती, गुलाब बाई ठाकुर, दर्शन वर्मा, राजेश वर्मा, शमीम अहमद, ममता त्रिपाठी, पवन राठौर, अनार सिंह ठाकुर, सत्यनारायण भाटी, सीताराम भारतीय, रमेश राठौर, सुनील दुवे आदि उपस्थित थे।
महिला जिला कांग्रेस की सचिव बनीं शमीना
सीहोर. महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर और जिला कांग्रेस महामंत्री ममता शर्मा ने पार्टी के 133वें स्थापना दिवस पर शमीना वानो को महिला जिला कांग्रेस की सचिव नियुक्त यिका है। शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम कर वानो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूरा यादव, भारती पाल, मीरा रायकवार, नवेद खान, सईदलाला मंसूरी, महेश शर्मा, आशीष जोशी, सन्नो बी, एजाज बी, फरजाना बी, शाहदाब बी, रुखसाना बी, नाजमाएऊजमा बी, कुलदीप सेठी, केयू कुरैशी, नवाब तमकीन बहादुर, सुरेश साबू, रुक्मणि रोहिला, हफीज चौधरी, राकेश राय, राजीव गुजराती, गुलाब बाई ठाकुर, दर्शन वर्मा, राजेश वर्मा, शमीम अहमद, ममता त्रिपाठी, पवन राठौर, अनार सिंह ठाकुर, सत्यनारायण भाटी, सीताराम भारतीय, रमेश राठौर, सुनील दुवे आदि मौजूद थीं।
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज