scriptपारे में दो डिग्री का उछाल, तापमान 42 डिग्री रेकॉर्ड | patrika sehore news | Patrika News

पारे में दो डिग्री का उछाल, तापमान 42 डिग्री रेकॉर्ड

locationसीहोरPublished: Apr 26, 2019 11:31:06 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं, लगातार बढ़ेगा पारा

sehore

पारे में दो डिग्री का उछाल, तापमान 42 डिग्री रेकॉर्ड

सीहोर. गर्मी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। गुरुवार को पारे में फिर से दो डिग्री का उछाल आया है। शहर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रेकॉर्ड किया गया है। पारा बढ़ते ही दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी हैं। पारे में बढ़ोतरी का सिलसिला दो दिन तक जारी रहेगा। पारा 43 डिग्री से अधिक होने की संभावना बनी हुई है। कुछ जगह पारा अधिक होने के कारण लू का प्रकोप भी देखा जा सकता है।

आरएके कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ एसएस तोमर ने बताया कि तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। गर्मी से राहत की अभी कोई उम्मीद नहीं है। हवाओं की रफ्तार 8 से 15 किलो मीटर प्रति घंटे रेकॉर्ड की जा रही है। लू का प्रकोप भी देखा जा सकता है। डॉ. तोमर ने बताया कि राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण लो प्रेशर जोन बन रहा है। पारे में बढ़ोतरी का सिलसिला दो दिन तक जारी रहेगा। पारा 43 डिग्री से अधिक होने की संभावना बनी हुई है। कुछ जगह पारा अधिक होने के कारण लू का प्रकोप भी देखा जा सकता है।

सात दिन से आया पारे में उछाल
अप्रेल महीने के पहले सप्ताह से ही तापमान में उतार-चढ़ाव चल रहा था, लेकिन बीते एक सप्ताह से पारा लगातार बढ़ रहा है। बीच में जरूर मौसम खराब हुआ था, लेकिन अब फिर से आसमान साफ हो गया है। तेज धूप के कारण रात को भी गर्मी का अहसास होने लगा है।
गर्मी में सेहत का रखें ध्यान
– तेज गर्मी में भूखे नहीं रहें और धूप में सिर पर कपड़ा रखकर निकलें।
– गर्मी से बचने के लिए बार-बार पानी पीएं और हल्का आहर लें।
– दही, मठा और फल गर्मी के सीजन में अधिक से अधिक लिए जाएं।
– गर्मी के सीजन में बच्चे और बुजुर्ग का ज्यादा ध्यान रखा जाए।
– यदि संभव हो तो दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो