script

लोकसभा : 2019, सीहोर में टूटे वोटिंग के सभी रेकॉर्ड

locationसीहोरPublished: May 13, 2019 12:07:19 pm

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

इससे पहले लोकसभा चुनाव में इतनी वोटिंग कभी नहीं हुई।

sehore

लोकसभा : 2019, सीहोर में टूटे वोटिंग के सभी रेकॉर्ड

सीहोर. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। सीहोर विधानसभा में 76.74और विदिशा की बुदनी में 75.46 व इछावर में 78.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में इतनी वोटिंग कभी नहीं हुई। लोकसभा चुनाव में पहली बार देखने को मिला है कि सुबह 11 बजे तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाल दिया।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग इछावर विधानसभा में हुई थी। यहां पर करीब 73.58 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन इस बार विदिशा लोकसभा क्षेत्र की इस विधानसभा में 78.77 फीसदी मतदान हुआ है। साल 2009 सबसे ज्यादा वोटिंग बुदनी विधानसभा में हुई थी। यहां पर करीब 51.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

सेल्फी ले…ले…रे…
सीहोर में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित सीहोर में एक पोलिंग बूथ पर सेल्फी पाइंट बनाया गया। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 248 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए इस सेल्फी पाइंट को लेकर पहली बार वोट डालने आए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया है। युवक-युवतियों ने सेल्फी खींचीं। परिवार के साथ आए उम्र दराज भी सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं सके। सेल्फी लेते शहर के गल्ला व्यापारी कस्बा निवासी अशोक जैन और उनकी पत्नी।

बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे निर्भय
सीहोर विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 182 पर सुबह करीब 8.30 बजे अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां पर 55 वर्षीय निर्भय सिंह मतदान करने बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचे। निर्भय सिंह से जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि वाहन से आना संभव नहीं था। महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार होकर वोट करने आया हूं।

कब कितना हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव साल 2009 महिला-पुरुष वोटिंग प्रतिशत
विधानसभा महिला पुरुष कुल प्रतिशत
बुदनी 42.8 9 59.8 3 51.38
इछावर 34.8 9 54.36 44.8 3
सीहोर 36 .47 53.47 44.97

लोकसभा चुनाव 2014 महिला-पुरुष वोटिंग प्रतिशत
विधानसभा महिला पुरुष कुल प्रतिशत
बुदनी 6 4.15 75.09 6 9.91
इछावर 6 7.02 79.58 73.58
सीहोर 59.6 9 73.13 6 6 .6 9

ऐसे चढ़ा मतदान का पारा
सुबह 11.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 36.0
इछावर 31.0
सीहोर 32.26
दोपहर 12.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 39.0
इछावर 45.0
सीहोर 32.89
दोपहर 1.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 50.0
इछावर 49.11
सीहोर 47.63
दोपहर 2.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 56.12
इछावर 62.02
सीहोर 58.77
दोपहर 3.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 61.50
इछावर 57.39
सीहोर 60.32 शाम 4.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 61.50
इछावर 62.63
सीहोर 60.32
शाम 5.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 65.00
इछावर 70.65
सीहोर 65.00

शाम 6.00 बजे
विधानसभा प्रतिशत
बुदनी 79.39
इछावर 71.98
सीहोर 73.00

ट्रेंडिंग वीडियो