scriptशिक्षक पर्याप्त होने के बाद भी एक दर्जन स्कूल का बिगड़ा रिजल्ट, डीईओ ने थमाए नोटिस | patrika sehore news | Patrika News

शिक्षक पर्याप्त होने के बाद भी एक दर्जन स्कूल का बिगड़ा रिजल्ट, डीईओ ने थमाए नोटिस

locationसीहोरPublished: May 19, 2019 11:22:30 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

जिले के शिक्षक विहीन 28 हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप

sehore

शिक्षक पर्याप्त होने के बाद भी एक दर्जन स्कूल का बिगड़ा रिजल्ट, डीईओ ने थमाए नोटिस

अनिल मालवीय की रिपोर्ट

सीहोर. शिक्षण सत्र 2018-19 में बोर्ड परीक्षा हाइस्कूल और हायर सेकंडरी का परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में दो प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं हायर सेकंडरी का रिजल्ट कुछ सुधर कर 6 फीसदी की बढ़त लेकर 59.31 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। हाईस्कूल का रिजल्ट दो प्रतिशत गिरकर 62.69 पर आ गया है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहने को लेकर शिक्षा विभाग के अफसर समीक्षा कर रहे हैं। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के रिजल्ट की समीक्षा में सामने आया है कि जिले में 13 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें पर्याप्त शिक्षक और सुविधाएं हैं, लेकिन रिजल्ट खराब हुआ है, यहां का रिजल्ट 25 से 30 प्रतिशत के बीच रेकॉर्ड किया गया है, जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने इन स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देकर तलब किया है।

सीहोर जिले में करीब 124 हाईस्कूल और 108 हायर सेकंडरी स्कूल है। 12वीं की परीक्षा में 18 हजार 375 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 हजार 823 उत्तीर्ण हुए हैं। हायर सेकंडरी में दर्ज 10 हजार 265 बालकों में से 5 हजार 544 ने सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार दर्ज 8 हजार 110 बालिकाओं में से 5 हजार 279 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। बालकों का प्रतिशत 54.10 रहा है, वहीं बालिकाओं का 65.09 फीसदी तक पहुंच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल में दर्ज 21 हजार 306 विद्यार्थियों में से करीब 13 हजार 2018 उत्तीर्ण हुए हैं। यहां पर बालक 11 हजार 471 में से 6 हजार 745 और 9 हजार 835 बालिकाओं में से 6 हजार 473 ने सफलता प्राप्त की हैं। जिले के करीब 41 स्कूल का रिजल्ट खराब हुआ है, जिसमें से 13 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें पर्याप्त टीचर और सुविधाएं हैं, वहीं 28 स्कूल वे हैं, जिनमें शिक्षक नहीं हैं। शिक्षक विहीन 28 स्कूल का रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप 50 प्रतिशत से ज्यादा रहा है।

आठ सरकारी स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत
सीहोर जिले के आठ हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। इसमें शासकीय हाइस्कूल जहाजपुरा सीहोर में कक्षा 10वीं में24 बच्चे दर्ज थे, जिसमें 24 ही पास हुए हैं। इसी तरह हाईस्कूल किशनपुर के 23 में से 23, हायर सेकंडरी भड़कुड़ के 27 में से 27, हायर सेकंडरी खेरी के 34 में से 34, हाइस्कूल खेरी सिलगेना के 16 में से 16, हाइस्कूल भरदी के 16 में से 16, हाइस्कूल गौंदी गुराडिय़ा के 23 में से 23, हाइस्कूल बडनग़र के 19 में से 19 बच्चे परीक्षा में उत्र्तीर्ण हुए हैं।

इन स्कूल के प्राचार्य को नोटिस
शासकीय हाइस्कूल मछवाई, शासकीय हाइस्कूल मत्थागांव, शासकीय हाइस्कूल आबोन, शासकीय हाइस्कूल जोशीपुरा, शासकीय हायर सेकंडरी भंवरा, शासकीय हासे धुराड़ा कलां, शसकीय हासे लसूडिय़ा विजयसिंह, शासकीय हाइस्कूल सीलखेड़ा, शासकीय हाइस्कूल खेरी, शासकीय हाइस्कूल भादाकुई, शासकीय हाइस्कूल गड़ी बगराज, शासकीय हासे बकतरा, शासकीय हाइस्कूल टेगौर सीहोर के प्राचार्य को नोटिस दिया गया है।
प्राचार्य का रूक सकती है वेतनवृद्धि
शिक्षा विभाग के अफसरों की माने तो खराब रिजल्ट वाले स्कूल के प्रचार्यों की वेतनवृद्धि रूक सकती है। डीईओ ने नोटिस में रिजल्ट खराब होने का कारण पूछा है। यह रिपोर्ट कलेक्टर को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि प्राचार्य के जबाव संतोष जनक नहीं निकले तो वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।
वर्जन….
– जिले के 13 स्कूलों का रिजल्ट 25 से 30 प्रतिशत के बीच रहा है। इन स्कूलों के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो प्राचार्य और शिक्षक का इंक्रीमेंट रोकने के साथ ही अन्य नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसपी त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो