scriptछात्रों के हुनर को डेवलप करना हमारे मुख्य उद्देश्य : पांडे | patrika sehore news | Patrika News

छात्रों के हुनर को डेवलप करना हमारे मुख्य उद्देश्य : पांडे

locationसीहोरPublished: Jun 23, 2019 11:53:12 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय में प्रतिभा सम्माान समारोह का आयोजन

sehore

छात्रों के हुनर को डेवलप करना हमारे मुख्य उद्देश्य : पांडे

सीहोर/ब्रिजिशनगर. हर छात्र में कुछ न कुछ हुनर अवश्य होता है। हमरा उद्देश्य उन छात्रों के हुनर को निखारना है, जिससे की हमारे विश्वविद्यालय से निकलने वाला हर छात्र को रोजगार मिल सके। हमारे विश्वविद्यालय में हर विषय की शिक्षा उपलब्ध है। यह बात मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय गादिया रत्नाखेड़ी बिलकिसगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के बाइस चांसलर अरुण कुमार पाण्डे ने कही।

बाइस चांसलर पांडे ने कहा कि जो छात्र इस विद्यालय से जुडेंगे, उनको हम पर्सनालिटी डब्लपमेंट की शिक्षा प्रमुखता से देंगे। गांव का व्यक्ति जब भी इंटरव्यू देने के लिए शहर जाता है तो वह काफी घबराया हुआ होता है। वह इंग्लिश में बात करने से कतराता है, ऐसे में जो स्टूडेंट हमारे इस विश्वविद्यालय से जुडेंगे, उन्हें हम पर्सनालिटी डब्लपमेंट की शिक्षा देंगे, ताकि वह जहां भी अपना इंटरव्यू दें, उसका चयन अवश्य हो।

उन्होंने कहा कि शिक्षा आपके द्वार के तहत हमने यह विश्वविद्यालय आपके यहां खोला है। जब आपके घर में विश्वविद्यालय खुला हो, तो निश्चित रूप से वह विषय जिसके लिए आप बाहर जाएंगे, वह यहां पर उपलब्ध हैं। जो अपनी शिक्षा प्राप्त कर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध है। हमारे यहां एग्रीकल्चर से लेकर मेडिकल तक की ट्रेनिंग उपलब्ध है। इसके अलावा कामर्स, एमबीए, बीए, एलएलबी आदि सभी सब्जेट यहां पर उपलब्ध हैं। हमारे यहां हर विषय की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिले की उन सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने हायर सेकंडरी, हाईस्कूल की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विशाल गुप्ता, जितेन्द्र गोस्वामी, सुभेन्दु सिन्हा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो