scriptरस्सीकूद में पूजा गौर तो तीन टांग दौड़ में आयुषी मेहता बनीं विजेता | Pooja in ropekud, Ayush became winner in three legs race | Patrika News

रस्सीकूद में पूजा गौर तो तीन टांग दौड़ में आयुषी मेहता बनीं विजेता

locationसीहोरPublished: Feb 16, 2020 11:26:17 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

शासकीय कन्या महाविद्यालय के तीन दिवसीय स्पोटर््स कॉर्निवाल का समापन

रस्सीकूद में पूजा गौर तो तीन टांग दौड़ में आयुषी मेहता बनीं विजेता

रस्सीकूद में पूजा गौर तो तीन टांग दौड़ में आयुषी मेहता बनीं विजेता

सीहोर. शासकीय कन्या महाविद्यालय के तीन दिवसीय स्पोटर््स कॉर्निवाल में अंतिम दिन शनिवार को रस्सी कूद, 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, स्लो साइकिलिंग, गोला, तीन टांग दौड़ और रस्साकशी के मुकाबल कराए गए। स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स के बीच भी बैडमिंटन के मुकाबले खेले गए। महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में कॉलेज की करीब 80 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से प्रारंभ की गईं।

शनिवार को अंतिम दिन टीचर्स महिला, पुरुष का बैडमिंटन प्रतियोगिता खेली गई, जिसमें प्रतिभा सोनी, भारतीय सक्सेना, डॉ मंजरी अग्निहोत्री, डॉ. प्रतिमा खर ने भाग लिया। फाइनल में प्रतिभा सोनी ने भारतीय सक्सेना को 15 रन से हराकर विजय श्री प्राप्त की। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में शिवम सक्सेना, सादिक अली, अकबर अली, बृजेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश परमार ने भाग लिया। फाइनल में शिवम सक्सेना व सादिक घर के मध्य खेला गया, जिसमें शिवम सक्सेना ने सादिक को 157 से हराया।

बालिका प्रतियोगिता में जीते गए मुकाबले
क्रीड़ा अधिकारी रवि वीरा ने बताया कि बालिका प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद में पूजा गौर प्रथम, भारतीय मंगरोलिया, निशा मालवीय द्वितीय और ललिता कौर तृतीय स्थान पर रही है। 100 मीटर दौड़ में अनीता मंडलोई प्रथम, दीपा मेवाड़ा द्वितीय, चम्मच दौड़ में नेहा वर्मा प्रथम, श्रद्धा द्वितीय, स्लो साइकिल में मेघा झावर प्रथम, ज्योति गौर द्वितीय व गोला फेंक प्रतियोगिता में आरती कुशवाहा प्रथम, नेहा वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं हैं। तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता में आयुषी मेहता, श्वेता मालवीय प्रथम, मंजू बारेला पर रहीं।


एसपीएल-4, 20-20 क्रिकेट स्पर्धा आज से
शहर के बीएसआई खेल मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एसपीएल-4, 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। पहला मैच डायमंड ड्रीम इलेवन और काका लायंस के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुदेश राय, संजय राठौर, मनीष जैन के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया है। इसमें डायमंड ड्रीम इलेवन, काका लायंस, क्रिसेंट वरियर और रायल बास के नाम हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो