scriptआतिशबाजी के साथ जिले के सबसे बड़े रावण का दहन, जय श्री राम के नारे से गंूजा अवासीय परिसर | Ravana's burning with fireworks | Patrika News

आतिशबाजी के साथ जिले के सबसे बड़े रावण का दहन, जय श्री राम के नारे से गंूजा अवासीय परिसर

locationसीहोरPublished: Oct 10, 2019 12:15:35 pm

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

सीहोर और आष्टा के खड़ीहाट गांव में दशानन का वध, जावर के कजलास में आज जलेगा रावण

आतिशबाजी के साथ जिले के सबसे बड़े रावण का दहन, जय श्री राम के नारे से गंूजा अवासीय परिसर

आतिशबाजी के साथ जिले के सबसे बड़े रावण का दहन, जय श्री राम के नारे से गंूजा अवासीय परिसर

सीहोर. असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा बुधवार को आवासीय खेलकूद मैदान में उत्साह के साथ मनाया गया। यहां पर जिले का सबसे बड़ा ७१ फीट का रावण जलाया गया। रावण दहन से पहले आयोजक समिति सिद्धपुर दशहरा समिति ने भगवान श्रीराम की बारात निकाली। आकर्षक आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी में सबसे खास जलती हुई चकरी आकर्षण का केन्द्र बनी। रावण दहन के दौरान आवासीय खेलकूद मैदान में चारों तरफ से जय श्री राम के नारे सुनाई दिए।

समिति के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने दर्शकों को संबोधित किया। रामबारात इंग्लिशपुरा स्थित कुलकुला माता मंदिर से प्रारंभ होकर आवासीय खेलकूद मैदान पहुंची। सिद्धपुर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने बताया कि आवासीय खेलकूद मैदान में दशहरा उत्सव हर साल विजय दशमीं के दिन ही मनाया जाता था, लेकिन इस बार समिति ने पॉलीथिन का बहिष्कार कर ईको फ्रैण्डली रावण बनाया है। अचानक रावण का पुतला बदलने के कारण रावण दहन का कार्यक्रम एक दिन लेट किया गया है।

आतिशबाजी के साथ जिले के सबसे बड़े रावण का दहन, जय श्री राम के नारे से गंूजा अवासीय परिसर

सीहोर के अलावा आष्टा के खड़ीगांव में भी बुधवार को रावण दहन किया गया है। यहां पर विजय दशमीं महोत्सव समिति द्वारा ५१ फीट का रावण जलाया गया है। समिति के संरक्षक प्रहलाद सिंह वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शामिल होने वाले थे, लेकिन वे नहीं आ सके हैं। अब गुरुवार को जावर के कजलास गांव में रावण का दहन किया जाएगा। कजलास में दशहरा महोत्सव तीन दिन तक मनाया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो