scriptपत्रिका ग्राडंड रिपोर्ट – 4 दिन में ही खप गए 40 करोड़ ! | Consumed 40 million in 4 days! | Patrika News

पत्रिका ग्राडंड रिपोर्ट – 4 दिन में ही खप गए 40 करोड़ !

locationसीहोरPublished: Nov 13, 2016 09:56:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

– जिले में हर दिन 10 करोड़ का हो रहा भुगतान, 40 करोड़ ही आए नए नोट, जैसलमेर के अलावा फलोदी, ओसियां व बालेसर शाखाओं में पहुंचे नए नोट

bank

bank

जैसलमेर.  500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद नए नोट लेने के लिए मची होड़ के बीच जैसलमेर जिले की बैंकों में महज 4 दिन में ही 40 करोड़ का भुगतान हो चुका है। जानकारों के मुताबिक गत 4 दिनों में 2 हजार के करीब 40 करोड़ रुपए के नए नोट आए थे। इसके अलावा फलोदी, ओसियां व बालेसर की शाखाओं को मिलाकर कुल 100 करोड़ के नए नोट प्राप्त हुए है। जानकारों के अनुसार जैसलमेर जिले की विभिन्न बैंकों से प्रतिदिन 10 करोड़ से अधिक भुगतान किया जा रहा है, फिर भी उपभोक्ताओं की मांग की तुलना में यह राशि पूरी नहीं पड़ रही। हर ब्रांच से प्रतिदिन 1 हजार से 1500 उपभोक्ताओं को 4 हजार प्रति उपभोक्ता के हिसाब से राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। 
500-1000 से जमा हुए 90 करोड़ 

जानकारों के अनुसार बैंकों में करीब 90 करोड़ से भी अधिक राशि जमा हुए है, जबकि 40 करोड़ का भुगतान किया गया है। बैंक के जुड़े अधिकारी बताते हैं कि 100 व 50 रुपए पुराने नोट का स्टॉक होने से अभी कुछ दिन दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन इसके बाद भी मांग कम नहीं हुई तो और राशि की जरुरत पड़ेगी। 
मंगवाई है राशि

नए नोट प्राप्त हो चुके है। किसी भी उपभोक्ता को बिना राशि दिए लौटना नहीं पड़ेगा। बाड़मेर व जोधपुर की प्रधान शाखाओं व रिजर्व बैंक से राशि मंगवाई जा रही है। 
– दिनेश अवस्थी उपमहाप्रबंधक एसबीबीजे, जैसलमेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो