scriptSehore ranks fifth in the state in reducing death graph | हादसे रोकने और मौत का ग्राफ कम करने में सीहोर का प्रदेश में पांचवां नंबर | Patrika News

हादसे रोकने और मौत का ग्राफ कम करने में सीहोर का प्रदेश में पांचवां नंबर

locationसीहोरPublished: Oct 25, 2021 08:56:44 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

एक जनवरी से 30 सितंबर तक सीहोर जिले में हुए सड़क हादसों में पिछले साल से 17 मौत कम

हादसे रोकने और मौत का ग्राफ कम करने में सीहोर का प्रदेश में पांचवां नंबर
हादसे रोकने और मौत का ग्राफ कम करने में सीहोर का प्रदेश में पांचवां नंबर

सीहोर. जिले की सीमा के बीच से गुजरे 86 किलोमीटर के इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे को मौत का हाइवे कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। हाइवे पर हर दिन औसत तीन दुर्घटना होती हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होती है। हादसे रोकने के प्रयास तो लंबे समय से हो रहे हैं, लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिल रही है, लेकिन पुलिस की तरफ से इस बार कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिन्हें देखकर कुछ राहत मिलती है। हालांकि यह आंकड़ा ऐसा नहीं है कि हम अपने प्रयास बंद कर दें। हां, इतना जरूर है कि इससे यह तय हो जाता है कि हम जो प्रयास कर रहे हैं, वह सही दिशा में हैं, इन्हें और तेज किया जाए तो हाइवे पर होने वाले हादसे और उनमें होने वाली मौत की संख्या को और कम किया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.