सीहोरPublished: Oct 25, 2021 08:56:44 am
Kuldeep Saraswat
एक जनवरी से 30 सितंबर तक सीहोर जिले में हुए सड़क हादसों में पिछले साल से 17 मौत कम
सीहोर. जिले की सीमा के बीच से गुजरे 86 किलोमीटर के इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे को मौत का हाइवे कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं है। हाइवे पर हर दिन औसत तीन दुर्घटना होती हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत होती है। हादसे रोकने के प्रयास तो लंबे समय से हो रहे हैं, लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिल रही है, लेकिन पुलिस की तरफ से इस बार कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिन्हें देखकर कुछ राहत मिलती है। हालांकि यह आंकड़ा ऐसा नहीं है कि हम अपने प्रयास बंद कर दें। हां, इतना जरूर है कि इससे यह तय हो जाता है कि हम जो प्रयास कर रहे हैं, वह सही दिशा में हैं, इन्हें और तेज किया जाए तो हाइवे पर होने वाले हादसे और उनमें होने वाली मौत की संख्या को और कम किया जा सकता है।