scriptएसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून? | Shivraj Singh Chauhan: sdm over shiv mandir loudspeaker remove | Patrika News

एसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून?

locationसीहोरPublished: Jan 29, 2020 08:33:21 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

एसडीएम के फैसले का मंदिर समिति विरोध कर रही है।

एसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून?

एसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून?

सीहोर. मध्यप्रदेश में अब लाउड स्पीकर को लेकर सियासत तेज हो गई है। सीहोर जिले के आष्टा में प्राचीन शिव मंदिर से एसडीएम द्वारा लाउडस्पीकर हटाए जाने के आदेश के बाद विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से सवाल किया कि प्रदेश के मुखिया की दृष्टि में तो सभी धर्म समान होने चाहिए, या नहीं?
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1222032613939933185?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या कहा शिवराज ने
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- शर्मनाक तुष्टिकरण! कमलनाथ जी, कोलाहल नियंत्रण के नाम पर मंदिर से स्पीकर हटाने का जो आदेश जारी हुआ है, क्या रात्रि 10 से सुबह 6 के बीच स्पीकर का उपयोग करने वाले दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी आप यह लागू करवा पायेंगे? प्रदेश के मुखिया की दृष्टि में तो सभी धर्म समान होने चाहिए, या नहीं?
एसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून?
क्या है मामला
दरअसल, आष्टा की एसडीएम अंजू विश्वकर्मा ने प्राचीन शिव शंकर मंदिर से लाउड स्पीकर उतारने का आदेश दिया था। एसडीएम ने कहा मंदिर समिति के सदस्यों से कहा था कि- शिव मंदिर में बजने वाले लाउडस्पीकर को बंद कर दें। अगर लाउडस्पीकर बजाया तो आपके और पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा था कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अनुसार रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में आदेश दे चुका है। इसलिए आप लोग मंदिर से लाउड स्पीकर उतार लें।
क्या लिखा है लेटर में?
दरअसल, मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने 9 जनवरी को एक लेटर जारी किया था। ये लेटर सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है। इस लेटर में लिखा गया है- मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत ध्वनि प्रसारण यंत्रों को एक निश्चित, निर्धारित अवधि में ही अनुमति प्रदान करने व ध्वनि की निर्धारित मात्रा के संबंध में अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। उच्चतम न्यायलय द्वारा पारित निर्णयों के अनुसार रात्र 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि प्रसारण यंत्रों के उपयोग पर सख्ती से पाबंजदी लगाई जाए। किसी भी प्रकार के नियमों के उल्लघंन की स्थिति में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
एसडीएम का आदेश- मंदिर में नहीं बजेगा लाउड स्पीकर, शिवराज बोले- बाकी धर्मों पर लागू होगा कानून?
क्या कहना है समिति का ?
एसडीएम के आदेश के बाद आष्टा की हिन्दू समिति ने मुख्यमंत्री के नाम एक लेटर लिखा है। इस लेटर में लिखा है कि प्रशासन द्वारा प्रचीन शिव मंदिर आष्टा के पंडित हेमंत गिरि एवं समिति को तहसील बुलाकर चेतावनी दी गई है हमे ऊपर से शासन का आदेश आया है कि उक्त मंदिर में लाउड स्पीकर नहीं बजेगा अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो