scriptमनीष कुमार मिस्टर फे्रशर व प्रियंका बनी मिस फे्रशर | manish mr fresher and priyanka miss fresher | Patrika News
सीहोर

मनीष कुमार मिस्टर फे्रशर व प्रियंका बनी मिस फे्रशर

भण्डाना. जयपुर रोड स्थित राजेश पायलट राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय कल्चरल फेम का समापन हो गया है।  यह कार्यक्रम यहां 2 फरवरी से चल रहा था।  इसमें छात्र क्लब अधिकारी जितेन्द्र कुमार बोरोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्र व छात्राओं द्वारा रंगोली, स्किर, क्विज, फेस पेंटिंग, सीढी डांस, […]

सीहोरFeb 05, 2017 / 09:21 pm

gaurav khandelwal

 manish mr fresher and priyanka miss fresher,

manish mr fresher and priyanka miss fresher,

भण्डाना. जयपुर रोड स्थित राजेश पायलट राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय कल्चरल फेम का समापन हो गया है।

 यह कार्यक्रम यहां 2 फरवरी से चल रहा था। इसमें छात्र क्लब अधिकारी जितेन्द्र कुमार बोरोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्र व छात्राओं द्वारा रंगोली, स्किर, क्विज, फेस पेंटिंग, सीढी डांस, देश भक्ति व लोक नृत्यों की प्रतियोगिता हुई। दूसरे दिन कविता व डांस कार्यक्रम हुए। 
मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक बोर्ड में रिटायर्ड प्राचार्य जीसी अनेजा व कविता माथुर बनाए गए। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्र मनीष कुमार को मिस्टर फे्रशर व छात्रा प्रियंका को मिस फे्रशर चुना गया।
 प्रधानाचार्या अर्चना मेहरा ने बताया कि कॉलेज में ऐसे कार्यक्रमों से चरित्र एवं व्यक्तित्व का विकास होता है।विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर लेखाकार महेश गुप्ता, कीर्ती पाठक, विजय मीना व संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। 

Home / Sehore / मनीष कुमार मिस्टर फे्रशर व प्रियंका बनी मिस फे्रशर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो