सीहोर

साहब! रास्ते पर बनाया जाए सीसी रोड, नहीं तो करेंगे भूख हड़ताल

किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन

सीहोरDec 12, 2019 / 03:17 pm

Anil kumar

रोड निर्माण कार्य

सीहोर.
साहब! जिस रास्ते से आवाजाही करते हैं उसकी हालत खराब होने के कारण चंदा एकत्रित कर उसे ठीक किया था। इस पर करीब 6 लाख रुपए का खर्च आया, उसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई है। इसलिए रास्ते पर सीसी रोड बनाया जाएं। जिससे कि परेशानी समाप्त हो सकें।

यह बात बमूलिया बडनग़र के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए कहीं। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों किसानों ने गांव का अति महत्वपूर्ण रोड बनाने की मांग को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया था। इसके बाद इंजीनियर व अधिकारियों ने निरीक्षण किया था, लेकिन आज तक उस रास्ते पर रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हो पाया है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए करीब 6 लाख रुपए का चंदा कर उससे रास्ते के दोनों तरफ नाली और मिट्टी डालकर लेवल का कार्य दो किमी तक किया है। गांव के समाजसेवी अंतर सिंह परमार ने बताया कि इसी को लेकर जनसुनवाई में फिर से ज्ञापन दिया है। जिसमें रास्ते पर सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की है।

तो करेंगे भूख हड़ताल
किसानों ने चेतावनी दी है कि रास्ते पर सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर मुकेश पटेल, बालाप्रसाद, सूरजसिंह, जितेन्द्र, फूलसिंह, रामेश्वर, पप्पू, अनार सिंह, लखन, मानसिंह, गोपाल, मुकेश, ज्ञानसिंह, रामसिंह, प्रहलाद, मनोज, भगवान सिंह, मथुरा प्रसाद सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.