सीहोरPublished: Jun 28, 2023 04:32:41 pm
Shailendra Sharma
महाकाल लोक की तरह सलकनपुर देवीधाम में बन रहा है देवीलोक...सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
सीहोर. सीहोर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर धाम में महाकाल लोक की तर्ज पर देवीलोक बनाने का काम शुरु हो गया है। पिछले महीने 200 करोड़ रुपए की लागत से देवीलोक की जो आधारशिला रखी गई थी उसके बाद सलकनपुर धाम में देवीलोक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। बुधवार को सलकनपुर मंदिर के पास बनने जा रहे देवीलोक के निर्माण से पहले मिट्टी का टेस्ट करने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची जिसने मिट्टी के सैंपल कलेक्ट किए।