scriptStudents angry due to lack of facilities in A class ITI college | ए क्लास आइटीआइ कॉलेज में सुविधा नहीं मिलने से विद्यार्थी नाराज | Patrika News

ए क्लास आइटीआइ कॉलेज में सुविधा नहीं मिलने से विद्यार्थी नाराज

locationसीहोरPublished: Oct 25, 2021 08:48:28 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

आइटीआई के स्टोर कीपर का छात्र-छात्राओं से अभद्रता का वीडिया वायरल

ए क्लास आइटीआइ कॉलेज में सुविधा नहीं मिलने से विद्यार्थी नाराज
ए क्लास आइटीआइ कॉलेज में सुविधा नहीं मिलने से विद्यार्थी नाराज

सीहोर। रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी में तकनीकी शिक्षा का अध्ययन करने के लिए प्रदेश की ए क्लास आईटीआई बनी है, जिसमें पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। आईटीआई में शिक्षकों की कमी है, वहीं छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को मैन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। पीने के लिए साफ पानी की कोई सुविधा नहीं है। टंकियों के पानी में से कीड़े निकलते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.