थम जाएंगी शहनाइयों की गूंज, एक माह तक नहीं होगे शुभ कार्य
14 अप्रेल से खरमास समाप्त होने के बाद फिर होगी शुरू

सीहोर. आगामी 14 मार्च से खरमास लगते ही शांदियों के शहनाईयों की गूंज के साथ अन्य दूसरे शुभ कार्य पर रोक लग जाएगी। इसके चलते लोग जल्द से इन कार्यो को निपटाने में लगे हुए हैं। इसका असर कुछ दिन से शहर के बाजार में बढ़ी हुई ग्राहकी से भी देखने को मिल रहा है।
सीहोर के पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि खरमास में भगवान कुछ दिन के लिए आराम करते हैं। इस बार 14 मार्च से खरमास लगकर 14 अप्रेल तक रहेगा। इस दौरान एक महीने तक कोई विवाह और अन्य शुभ कार्य नहीं होंगे। जो लोग खरमास से पहले इन कार्यो को करने का सोच रहे हैं उनके पास अब सात दिन का ही समय शेष रह गया है। बता दे कि
अप्रेल के बाद मई में सबसे ज्यादा विवाह के शुभ मुहूर्त है। उसके बाद जून से सीधे नवंबर में शुभ मुहूर्त हैं।
यह है अब अगले विवाह के शुभ मुहुर्त
माह तारीख
अप्रेल 14, 15, 20,25, 26, 27
मई 1, 2, 3,6, 8, 10,12,17,18,19,14
जून 13,14,15,25,26,28,30
नवंबर 2,5,26,30
दिसंबर 1,2, 7,8,9,11
अब पाइए अपने शहर ( Sehore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज