scriptफोरलेन पर बनने वाले तीनों पुलों का अभी काफी काम बाकी | The three bridges formed on the forelines have a lot of work left | Patrika News

फोरलेन पर बनने वाले तीनों पुलों का अभी काफी काम बाकी

locationसीहोरPublished: Sep 26, 2018 10:09:25 am

फोरलेन के साइड में लगेंगे पेवर ब्लाक, बीच में स्ट्रीट लाइट बनेगी शोभापेपर ब्लाक और स्ट्रीट लाइट के काम का विधायक ने किया भूमिपूजन

news

फोरलेन पर बनने वाले तीनों पुलों का अभी काफी काम बाकी

सीहोर। शहर के बीच से निकला पुराने इंदौर-भोपाल मार्ग पर फोरलेन का काम पूरा होने अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा। करीब आठ किमी लंबे इस मार्ग पर कुछ जगह को छोड़कर अधिकांश जगह काम हो गया है, लेकिन फोरलेन के बीच में पडऩे वाले तीन पुलों का काम अधूरा है। तीनों पुलों के काम को पूरा होने में दो से तीन माह का और समय लग सकता है। इसके साथ ही फोरलेन के बीच में स्ट्रीटलाइट का काम भी होगा। वहीं रोड के किनारों पर पेवर ब्लाक का काम होगा। स्ट्रीट लाइट और पेपर ब्लाक के कामों का सोमवार को भूमिपूजन हुआ।

शहर में फोरलेन का काम करीब दो सालों से चल रहा है। फोरलेन का काम लगभग पूरा हो गया है। अभी कोलीपुरा से नदी पुल तक और जिला अस्पताल के पीछे से सीवन नदी तक व इंदौर नाके पर कुछ काम बाकी है। इंदौर नाका के अलावा लोटिया पुल, सीवन नदी पुल और टाउन हाल पुल के पास फोरलेन का कुछ काम बाकी है। बारिश के चलते पुलों का काम लगभग बंद की ही स्थिति में था। बारिश रुकने के साथ ही तीनों पुलों के काम में भी तेजी आएगी। बताया जाता है कि इंदौर नाका स्थित लोटिया पर बनने वाले पुल और टाउन हाल के पास बनने वाले पुल पर बेस व पिलर का काम हो गया है, वहीं छत का काम होना है।
जबकि सीवन नदी बढिय़ाखेड़ी पुल के पास सीवन नदी में पानी भरे होने के कारण यहां अभी पूरी तरीके से पुल का काम शुरू नहीं हो कसा है। इन तीनों पुल के निर्माण में भी काफी समय लगेगा। सबसे बड़ा काम सीवन नदी पर बनने वाला पुल का है। इस पुल का काम अभी शुरु भी नहीं हो सका है। पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे तो किए थे लेकिन इसके बाद काम बंद हो गया। हालांकि सेतु निगम विभाग तीनों ही पुल के काम अगले दो से तीन माह में पूरे होने की बात कह रहा है।

फोरलेन के साइड में बनेगा फुटपाथ, बीच में स्ट्रीट लाइट बनेगी शोभा
फोरलेन के साइड में पेवर ब्लाक लगेंगे। इसके साथ ही फोरलेन के बीच में स्ट्रीट लाइट शोभा बढ़ाएगी। सोमवार को फोरलेन के बीच में लगने वाली 2 करोड़ की लागत से सोलर लाइट और एक करोड़ की लागत से फुटपाथ निर्माण का विधायक सुदेश राय ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक का लोगों आत्मीय स्वागत किया। नगर के हाउसिंग बोर्ड से चौपाल सागर के रोड पर कार्य पूर्ण होने पर राहगीरों को काफी सुविधा होगी।
फोरलेन पर १९६ पोल लगेंगे, 90 वाट का एलईडी बचाएगा बिजली
आठ किमी लंबे फोरलेन में स्ट्रीट लाइट बीच में 196 पोल लगाए जाएंगे। इन पर 90 वाट की एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे जिससे फोरलेन रोशन होगा। भूमिपूजन के साथ ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा। 2 करोड़ 10 लाख की लागत से यह स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके बाद जहां लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिल जाएगी तो वहीं दूसरी ओर शहर की सुंदरता में और निखार आ जाएगा। इस काम के पूरा होने के बाद शहर के अंदर दो फोरलेन हो जाएंगे।
-फोरलेन में आने वाले तीनों पुलों का काम तेजी से चल रहा है। लोटिया नाका पुल और टाउनहाल पुल पर छत का काम शुरू होने वाला है। इसके साथ ही सीवन नदी बढिय़ाखेड़ी पुल निर्माण के लिए नदी में पानी होने के कारण कापर डेम बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा।
-आरके गुप्ता, सब इंजीनियर, ब्रिज कार्पोरेशन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो