scriptपुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कहा पहले मोबाइल के बिल लाओ, फिर देखते हैं क्या हो सकता है | Theft in the mobile shop | Patrika News

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कहा पहले मोबाइल के बिल लाओ, फिर देखते हैं क्या हो सकता है

locationसीहोरPublished: Jul 13, 2017 12:03:00 am

Submitted by:

Bharat pandey

दूल्हा बादशाह रोड पर वारदात। मोबाइल की दुकान से 50 हजार रुपए का माल ले उड़े चोर

 mobile thief

mobile thief

सीहोर। दुकान मालिक दूसरी मंजिल पर परिवार सहित शयन करता रहा था। नीचे चोर वारदात को अंजाम देते रहे। चोर सीहोर-श्यामपुर रोड स्थित दूल्हा बादशाह के पास स्थित मोबाइल दुकान से मोबाइल और नकदी के साथ दुकान मालिक का पर्स, आधार कार्ड, लाइसेंस भी ले भागे।

सीहोर-श्यामपुर रोड पर दूल्हा बादशाह रोड पर स्थित धर्मेन्द्र राठौर की मोबाइल दुकान पर 0 चोरों ने धावा बोला। इस दौरान चोरों ने दुकान के ताले तोडऩे के बाद दुकान में रखे दस मोबाइल और मोबाइल वाउचर और नकदी करीब दो हजार रुपए रुपए चोरी कर गायब हो गए। वहीं दुकान मालिक को चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर लगा।चोरी गया माल करीब 50 हजार से अधिक का बताया गया है। धर्मेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखते हुए भगा दिया। इस दौरान उससे कहा गया कि पहले मोबाइल के बिल लाओ। इसके साथ ही चोरों की अपने स्तर से खोजबीन करो। बिल लाने के बाद देखते हैं क्या हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो