scriptकिसान और गरीबों की नहीं, यह चंद उद्योगपतियों की सरकार है : डॉ. तोमर | This government is not for farmers and poor: Dr. Tomar | Patrika News

किसान और गरीबों की नहीं, यह चंद उद्योगपतियों की सरकार है : डॉ. तोमर

locationसीहोरPublished: Sep 25, 2020 09:48:33 am

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

किसान और गरीबों की नहीं, यह चंद उद्योगपतियों की सरकार है : डॉ. तोमर

किसान और गरीबों की नहीं, यह चंद उद्योगपतियों की सरकार है : डॉ. तोमर

सीहोर. केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश से किसानों में काफी आक्रोश है। पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैैं। प्रदेश में कई किसानों के साथ बीमा वितरण में भी छलावा किया गया है। खरीफ 2020 में भी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन शासन द्वारा सर्वे में लापरवाही की जा रही है। कई किसानों को अभी तक गेहूं और चना का पैसा नहीं मिला है। यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर ने कही। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि किसानों के हक में आवाज बुलंद करने के लिए अध्यादेश के विरोध में गुरुवार को युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस बस स्टैंड से प्रारंभ होकर टाउन हॉल स्थित भारत माता प्रतिमा पर के पास पहुंचा। यहां पर कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा लाए जा किसान बिल के कारण देश भर के किसान आंदोलित हैं और इस बिल में सरकार की कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा ने की मंशा है। कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में किसानों का अपमान नहीं होने देंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने भी किसानों के साथ बीमा वितरण में छलावा किया है। सर्वे में भी सरकार द्वारा लापरवाही की जा रही है। पूर्व विद्यायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि किसी भी सरकार को अपने देश के नागरिकों को संतुष्ट करने के बाद ही नय कानून बनाना चाहिए, किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव है। यदि किसान परेशान रहेगा तो खुशहाली की बात करना बेमानी है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरीश राठौर, शमीम अहमद, जफर लाला, नईम नवाब, राजीव गुजराती, नरेश कप्तान, धर्मेन्द्र ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, कपिल उपाध्याय, मनोज पटेल, संतोष पटेल, घनश्याम पटेल, रमेश राठौर, भगत तोमर, विवेक राठौर, मुकेश ठाकुर, मृदुल तोमर,राकेश वर्मा, हाफिज चौधरी, इरफान बेल्डर, तमकीन बहादुर, आजम बेग, उमेश रोहित गजराज परमार, संतोष मालविय, तुलसी राठौर, लोकेंद्र वर्मा, रवि ठाकुर, चंद्र सिंह ठाकुर, अमित पटेल, आजम लाला,अनिल सैन, विजय परमार, सुमित नर्रे, मोहित किंगर,नरेश यादव, सर्वेश व्यास, महेंद्र परमार, नरेंद्र पटेल, मनीष मेवाड़ा, यश यादव, सूर्यांश जादौन, विकास विश्वकर्मा, कमलेश यादव, राहुल गॉवनी, विकास मीणा,सूर्यांश प्रताप सिंह, प्रशांत भेरवे, रितिक महोबिया, आकाश बड़ोदिया, तेजल शर्मा, अमन यादव आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो