सीहोर

इंडेप्थ स्टोरी : कोरोना संक्रमण से 133.52 गुना ज्यादा वैक्सीनेशन की रफ्तार

कोरोना वैक्सीनेशन को एक साल पूर्ण, अभी तक 10 लाख 23 हजार 501 को लगा टीका

सीहोरJan 16, 2022 / 05:42 pm

Kuldeep Saraswat

इंडेप्थ स्टोरी : कोरोना संक्रमण से 133.52 गुना ज्यादा वैक्सीनेशन की रफ्तार

सीहोर। कोरोना वैक्सीनेशन के एक साल पूरे हो गए। वैक्सीनेशन का ग्राफ संक्रमण की रफ्तार से बहुत ज्यादा है, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। 19 जनवरी तक यानी आगामी चार दिन में शत-प्रतिशत 15 से 18 साल तक के किशोरों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा है। 20 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे। जिले में पूरे एक साल में 10 लाख 23 हजार 501 व्यक्तियों को कोरोना से सुरक्षा और बचाव के लिए वैक्सीन लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार 392 है। पिछले साल 16 जनवरी 2021 को यह संख्या 2762 थी। एक साल में 7630 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो औसत एक दिन में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक साल में 10 लाख 23 हजार 501 व्यक्तियों को कोरोना से सुरक्षा और बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया है, इस हिसाब से औसत एक दिन में 2804 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच दिया गया है। वैक्सीनेशन और संक्रमण की गति की आपस में तुलना करें तो सामने आता है कि जिले में संक्रमण की रफ्तार से 133.52 गुना ज्यादा गति से वैक्सीनेशन किया गया है, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग टारगेट पूरा नहीं कर पाया है।

अभी साढ़े 10 लाख को लगना है कोरोना वैक्सीन
जिले में वैैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हुए 16 जनवरी को पूरा एक साल हो जाएगा। वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन चार सेंटर पर 286 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला टीका लगाया था। एक वर्ष में यह आंकड़ा 10 लाख पार कर गया, लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाही दिखाकर वैक्सीन लगाने से दूरी बना रहे हैं उस वजह से आंकड़ा अधर में अटक गया है। वैक्सीन से वंचित लोग खुद की जान जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ में दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। इनकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की अलग मुश्किल बढ़ती जा रही है। जिले में 10 लाख 51 हजार 494 लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगना है। इनमें 15 से 18, 18 से 44, 45 से 59 और 60 साल से ऊपर वाले लोग शामिल हैं। एक वर्ष में 10 लाख 23 हजार 501 ने प्रथम और 8 लाख 98 हजार 958 ने वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया है।

 

फ्रंट लाइन वर्कर, किशोर पर सबसे अधिक फोकस
स्वास्थ्य विभाग का वर्तमान में वंचित लोगों के साथ 15 से 18 साल के किशोर को वैक्सीन का पहला टीका और फ्रंट लाइन व हेल्थ वर्कर के साथ सीनियर सिटीजन को प्रीकॉशन डोज लगाने पर सबसे फोकस अधिक है। जिले मे 92 हजार 700 किशोर को वैक्सीन लगना है, जिसमें अब तक 70 हजार को टीका लग गया है। वही करीब 13 हजार फ्रंट लाइन व हेल्थ वर्कर में से 6 हजार 47 को डोज लग गया है। शनिवार को 97 केंद्रों पर 3200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
19 तक लक्ष्य पूरा करने का टॉरगेट
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पहले 15 जनवरी समय सीमा निर्धारित की थी, लेकिन पूरा नहीं हुआ। अब 19 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का टॉरगेट रखा है।बताया जाता हैकि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकाकरण की समीक्षा करेंगे, उस वजह से टॉरगेट को पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग तेजी से जुट गया है।

Home / Sehore / इंडेप्थ स्टोरी : कोरोना संक्रमण से 133.52 गुना ज्यादा वैक्सीनेशन की रफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.