सीहोर

तेज हवा के साथ आई बारिश, पेड़ उखड़े और घरों में तक घुसा गया पानी

नसरुल्लागंज में एक घंटे रिकॉर्ड बारिश, शहर हुआ तरबतर, सड़कों पर भरा पानी…

सीहोरJul 10, 2018 / 08:57 am

दीपेश तिवारी

Sehor.Reasons and rain fall in the shop in Charnal village.

सीहोर/नसरुल्लागंज/ श्यामपुर. शहर में सोमवार शाम तेज बारिश के साथ तेज हवा चली। दिन में रात जैसा नजारा हो गए। सीहोर में और श्यामपुर स्थित नर्सरी के कई पेड़ धराशाही हो गए। बारिश का यह सिलसिला देर रात तक चला रहा। इधर बीती रात नसरुल्लागंज में हवा आंधी के बीच तेज बारिश से नगर का जनजीवन अस्त हो गया था। इस दौरान मकानों की चद्दर उड़ गई तथा कई घरों में पानी भरा गया। नसरुल्लागंज में आज भी एक घंटे बारिश रिकार्ड की गई।
शहर में सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवा, आंधी के बीच बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जोरदार बारिश के कारण का सिलसिला करीब एक घंटे चला। इसके बाद रिमझिम और रुक-रुककर बारिश होती रही। हवा-आंधी के साथ बारिश होने से शहर में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई और कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने, छप्पर उडऩे के भी समाचार मिले हैं। इसके पहले दोपहर बाद तक गर्मी और उमस ने लोगों के हाल-बेहाल कर रखा था। चिलचिलाती धूप के कारण तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि बारिश का मौसम लगातार बन रहा है, लेकिन हवा की दिशा में अचानक बदलाव के कारण बारिश के समीकरण बिगड़ रहे थे। आगामी दिनों में हवा की दिशा पश्चिम से होने के चलते तेज हवा के साथ बारिश के अनुमान है।
श्यामपुर, अहमदपुर क्षेत्र में भी सोमवार की शाम के समय अचानक चली तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानों बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर गिर गए और कई मकानों व दुकानों छज्जे उड़ गए। वहीं बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। तेज हवाओं के चलने से श्यामपुर की भोपाल रोड की शासकीय नर्सरी के कई पेड़ उखड़ गए।
तीन घंटे अंधेरे में रहे लोग
बीती रविवार-सोमवार की रात तेज बारिश एवं हवा से नगर का जनजीवन अस्त हो गया। इस दौरान मकानों की चद्दर उड़ गई और घरों में पानी भरा गया। तेज हवा आंधी चलने के कारण पूरे नगर की बिजली तीन घंटे तक गुल हो गई। लगातार बारिश होने से सड़कों पर पानी भरा गया, वही वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी दोपहर के समय करीब एक घंटे जोरदार बारिश होने से शहर पूरी तरह तरबतर हो गया।
जिले में बारिश का आंकड़ा 12 इंच पर पहुंचा
जिले में रुक-रुककर और तेज बारिश का दौर जारी है। जिले में अभी तक औसत 304.9 एमएम करीब 12 इंच बारिश रिकार्ड की जा रही है। जबकि पिछले साल नौ जुलाई तक जिले में 159.4 एमएम करीब छह इंच बारिश रिकार्ड की गई थी। पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक नसरुल्लागंज में डेढ़ इंच बरिश रिकार्ड की गई। बारिश के मामले में जिले में सीहोर तहसील अव्वल स्थान पर हैं। यहां अभी तक 541.3 एमएम करीब 22 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है।

इस तरह हुई अब तक बारिश एमएम में
तहसील पिछले 24 घंटे में अभी तक कुल बारिश पिछले साल आज तक
सीहोर 15 541.3 167.4
श्यामपुर 20 280.0 126.5
आष्टा 4.0 280.0 130.0
जावर 0.0 240.0 134.3
इछावर 17.0 373.0 211.0
नसरुल्लागंज 43.0 189.2 227.0
बुदनी 15.0 233.0 148.0
रेहटी 7.0 275.0 131.2
कुल 11.3 304.9 159.4
जिले में आगामी दिनों में रिमझिम के साथ जोरदार बारिश के आसार बन रहे हैं। हवा की दिशा पश्चिम से होने सेे तेज हवा के साथ बारिश के अनुमान है।
– डॉ. एसएस तोमर, मौसम वैज्ञानिक आरएके कॉलेज सीहोर

Home / Sehore / तेज हवा के साथ आई बारिश, पेड़ उखड़े और घरों में तक घुसा गया पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.