सीहोर

स्वच्छता के लिए युवा आए आगे, श्रमदान कर स्वच्छता की ली शपथ

स्वच्छता के लिए मध्यप्रदेश कंप्यूटर महासंघ ने टाउन हॉल के पीछे ग्राउंड में किया श्रमदान

सीहोरJan 07, 2019 / 12:24 pm

वीरेंद्र शिल्पी

Sehore. Youngsters cleaning the ground behind the Town Hall

सीहोर. स्वच्छता में शहर को नंबर वन बनाने के लिए सरकारी मशीनरी और समाजसेवी संगठन के साथ कर्मचारी संगठन भी आगे आने लगे हैं। रविवार को मध्यप्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने सीहोर बस स्टैंड स्थित टाउन हॉल के पीछे ग्राउंड में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। युवाओं ने करीब ड़ेढ घंटे स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के बाद महासंघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। युवाओं ने तय किया कि उन्हें शहर में कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाते दिखेगा, वे उसे रोककर स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे।
शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सोमवार को नगर पालिका कोतवाली चौराहे से तहसील चौराहे तक सफाई अभियान चलाएगी। इस अभियान में शहर के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी दीपक देवगड़े ने बताया कि जल्द ही शहर में जागरूकता के लिए स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों के साथ सरकारी और निजी स्कूल के बच्चे भी भागीदारी करेंगे। टाउन हॉल पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करने वालों में अनिल बिरहा, मनोज वर्मा, राजकुमार राठौर, अखिलेश गोयल, अनूप सिसौदिया, रघुनंदन कटारिया, सुनील राठौर, हरीश राठौर, सूरज ठाकुर, नितिन राठौर, लीलाधर मालवीय, राहुल अहिरवार, संदीप गंगा, राहुल भावसार, अखिलेश तिवारी, गोपाल खीची, राहुल प्रजापति आदि शामिल हैं।
-कौन क्या कहता है:
– शहर को स्वच्छ बनाना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना पड़ेगा। हमारा एक कदम शहर को सुंदर और स्वच्छ बना सकता है। -बोधराज पटेल, युवा
– शहर साफ-सुथरा होगा तो बीमारियां कम होंगी। किसी भी शहर के व्यक्तियों के स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि शहर साफ सुंदर हो। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। -भूपेन्द्र सिंह, युवा
– शहर को साफ बनाना सभी की जिम्मेदारी है। इस काम में सभी को सहयोग करना चाहिए। हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे और गंदगी नहीं होने देंगे। – रवींद्र शर्मा, युवा
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.