scriptPOLICE NEWS : थाने में बाइक को आग के हवाले कर युवक ने किया जहर खाने का प्रयास, पुलिसकर्मियों पर लगाए ५० हजार रुपए लेने के आरोप | Youth ruckus at Nasrullaganj police station | Patrika News

POLICE NEWS : थाने में बाइक को आग के हवाले कर युवक ने किया जहर खाने का प्रयास, पुलिसकर्मियों पर लगाए ५० हजार रुपए लेने के आरोप

locationसीहोरPublished: Sep 02, 2019 12:19:13 pm

Submitted by:

Kuldeep Saraswat

पुलिस ने शनिवार देर शाम युवक को तिलाडिय़ा श्मशान घाट से पांच साथियों के साथ जुआ खेलते किया था गिरफ्तार, पुलिस पर जुआ से जब्त रकम में भी हेरफेर का आरोप

POLICE NEWS : थाने में बाइक को आग के हवाले कर युवक ने किया जहर खाने का प्रयास, पुलिसकर्मियों पर लगाए ५० हजार रुपए लेने के आरोप

POLICE NEWS : थाने में बाइक को आग के हवाले कर युवक ने किया जहर खाने का प्रयास, पुलिसकर्मियों पर लगाए ५० हजार रुपए लेने के आरोप

सीहोर. रविवार को नसरुल्लागंज थाने में करीब डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला है। यहां पर जुआ एक्ट में गिरफ्तार एक युवक ने पुलिस पर 50 हजार रुपए लेने के आरोप लगाते हुए पहले तो अपनी बाइक को आग के हवाले किया और फिर जहर खाने की कोशिया की। युवक शराब के नशे में धुत था। नसरुल्लागंज पुलिस ने थाने में हंगामा करने को लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जुआ से जब्त की गई रकम और पुलिसकर्मियों पर लगे रिश्वत लेने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस बात रही है कि थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाला युवक जुआ खेलने का आदी है, उसके ऊपर पहले से करीब छह मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को नसरुल्लागंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रतीक उईके और आरक्षक अशोक कीर ने टीम के साथ तिलाडिय़ा श्मशान घाट में दबिश देकर जुआ खेलते गाबू कुमार, सतीश राठौर, निवासी ऋषिनगर कॉलोनी, इन्दु सिंह राजपूत निवासी राला, सोख रावत निवासी शिवपुर, अजय निवासी वार्ड क्रमांक एक इटारसी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रेकॉर्ड में आरोपियों से 1400 रुपए जब्त होना बताया है, वहीं जुआरियों ने आरोप लगाा है कि उनके पास दो से सवा दो लाख रुपए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी सतीश राठौर और इंदु सिंह राजपूत को रातभर थाने में रखा और सुबह जब 50 हजार रुपए लेने के बाद छोड़ा तो पुलिस की इस कार्रवाई से क्षुब्ध आरोपी सतीश राठौर रविवार शाम चार बजे अद्र्ध नग्न हालत में बाइक से थाने पहुंचा और हंगामा करते हुए बाइक को आग लगाई। बाइक को आग लगाने के बाद सतीश राठौर ने जहर खाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सतीश राठौर का आरोप है कि पुलिस ने उससे पांचों जुआरियों को छोडऩे की एवज में 50 हजार रुपए लिए हैं। दूसरे आरोपी इंदु सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जुआ से करीब दो से सवा दो लाख रुपए जब्त किए हैं, जबकि पुलिस ने रेकॉर्ड में सिर्फ एक हजार 400 रुपए बताए हैं।

पुलिस ने मीडियाकर्मियों को बातचीत करने से रोका
थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद जब आरोपी इंदु सिंह राजपूत मीडिया से बातचीत कर रहा था तो दो पुलिसकर्मी पहुंचे और टीआई पंकज दीवान का बुलावा होने की बात करते हुए इंदु सिंह को पकड़कर थाने के अंदर ले जाने लगे। मीडिया ने इस बात का विरोध किया और एसडीओपी प्रकाश चंद्र मिश्रा को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि तत्काल मीडिया के काम को प्रभावित करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
हंगामे के बाद युवक को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
थाने में हंगामा होने के बाद पुलिस ने आरोपी सतीश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने मेडिकल कराया है। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने सतीश राठौर को नजरबंद कर लिया। सतीश राठौर के परिजन ने भी पुलिस पर ५० हजार रुपए लेने के बाद भी कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वर्जन….
– थाने में हंगामा करने वाले युवक सतीश राठौर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर जो भी आरोप लगाए हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। यदि जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
समीर यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो