वहीं, जिलेभर में कई गांवों में भी नालों और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। कई गांव जलमग्र हो गए हैं। आपको बता दें कि फिलहाल बारिश का दौर वहां जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे में सीहोर में 4 इंच तो आष्टा में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है।
निदा फाजली की गजल की एक लाइन याद आ रही है चलो किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए। दरअसल वाकई किसी बच्चे को हंसता-खिलखिलाता देख आपका मन इतना खुश हो जाता है कि वो भी बेफिक्र और मासूम हो जाता है। कुछ यही हाल हुआ आष्टा तहसील के हराजखेड़ी गांव के रहने वाले विनोद वर्मा का जिनके चेहरे की खुशी बता रही थी कि उन्होंने भी किसी बच्चे को खिलखिलाते देखा है। और वो कोई और नहीं बल्कि उनका ही मासूम बेटा रूद्राक्ष है।
- मासूम को इंसाफ दिलाने टावर पर चढ़ा पिता - स्कूल में मध्यान भोजन खाकर बिगड़ी बेटी की तबियत - इलाज के दौरान 6 साल की मासूम की मौत - पिता ने पुलिस और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक पर पलटा पिकअप,ग्रामीणों ने पिकअप को पलटाकर नीचे दबे युवक को बाहर निकाला, अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत, घायल पत्नी का चल रहा इलाज।
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के एक बुलावे पर बुधवार को 5 लाख से अधिक श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए, अपने शहर में लाखों श्रद्धालुओं को देखकर पंडित प्रदीप मिश्रा भी उत्साह से भर गए और वे भी श्रद्धालुओं के साथ कावड़ में जलभर कर यात्रा में शामिल हो गए।
सीहोर में आयोजित भव्य कावड़ यात्रा के चलते बुधवार को देशभर से 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं, इस कारण इंदौर भोपाल हाईवे पर जाम लग गया, जिसमें हजारों लोग फंसे हुए हैं। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग चुकी है, घंटों मशक्कत के बाद लोग निकल पा रहे हैं। कावड़ यात्रा करीब 11 किलोमीटर लंबी है, जिसमें भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु कावड़ में जल भरकर ले जा रहे हैं।
भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना चल रहा है, आज सावन का 5 वां सोमवार है, सुबह से शिव मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अभिषेक कर रहे हैं, कई शिव मंदिरों में तो भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए महिला-पुरुषों व युवाओं की लाइन लगी है, सावन सोमवार के इस अवसर पर हम आपको एक उपाए बताने जा रहे हैं, जिससे आपके भी बिगड़े काम बन जाएंगे।