scriptMohit Niranjan of Lalitpur will travel 30 thousand km by bicycle | साइकिल से 30 हजार किमी का सफर करेंगे ललितपुर के मोहित निरंजन | Patrika News

साइकिल से 30 हजार किमी का सफर करेंगे ललितपुर के मोहित निरंजन

locationसेंधवाPublished: Dec 25, 2022 10:39:08 am

Submitted by:

deepak deewan

राम बाजार में रुका साइकिलिस्ट, देश की मिट्टी बचाने का संदेश देने के लिए कर रहे यात्रा

mohit.png
राम बाजार में रुका साइकिलिस्ट

सेंधवा. उत्तरप्रदेश के ललितपुर का एक नौजवान देश के किसानों सहित आम लोगों को मिट्टी बचाने का संदेश दे रहा है. मिट्टी के अंदर पोषक तत्वों को बचाने और रासायनिक खाद का उपयोग कम से कम करने का संदेश देने के लिए यह युवा हजारों किमी की साइकिल यात्रा पर निकला है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से निकला युवक मोहित निरंजन साइकिल चलाकर कोयंबटूर जा रहा है। इशा फाउंडेशन के मिट्टी बचाओ अभियान से प्रेरित युवा साइकिलिस्ट मोहित राम बाजार में विजय पालीवाल के निवास पर रुके।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.