सेंधवाPublished: Dec 25, 2022 10:39:08 am
deepak deewan
राम बाजार में रुका साइकिलिस्ट, देश की मिट्टी बचाने का संदेश देने के लिए कर रहे यात्रा
सेंधवा. उत्तरप्रदेश के ललितपुर का एक नौजवान देश के किसानों सहित आम लोगों को मिट्टी बचाने का संदेश दे रहा है. मिट्टी के अंदर पोषक तत्वों को बचाने और रासायनिक खाद का उपयोग कम से कम करने का संदेश देने के लिए यह युवा हजारों किमी की साइकिल यात्रा पर निकला है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से निकला युवक मोहित निरंजन साइकिल चलाकर कोयंबटूर जा रहा है। इशा फाउंडेशन के मिट्टी बचाओ अभियान से प्रेरित युवा साइकिलिस्ट मोहित राम बाजार में विजय पालीवाल के निवास पर रुके।