सेंधवाPublished: Nov 19, 2022 11:11:10 am
Manish Gite
सेंधवा: पिकअप की टक्कर से सड़क हादसे का दिया था रूप, पुलिस ने कुरेदा तो बेटे ने स्वीकारी हत्या, चार गिरफ्तार
सेंधवा (बड़वानी)। सप्ताहभर पहले वाहन दुर्घटना में मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस घटना को सामान्य दुर्घटना मानकर जांच की शुरू की गई पर सघनता से जांच में दुर्घटना बीमा की राशि के लिए बेटे के ही पिता को मौत के घाट उतारने का खुलासा हुआ।