Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 616 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी, चौड़ी सपाट सड़क से आसान हो जाएगा तीन राज्यों का सफर

Sendhwa Khetia section of NH 752G will be 2 lane केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकऱी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए राज्य के एक और सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

2 min read
Google source verification
Sendhwa Khetia section of NH 752G will be 2 lane

Sendhwa Khetia section of NH 752G will be 2 lane

केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकऱी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए राज्य के एक और सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। करीब 616 करोड़ के सड़क प्रोजेक्ट को केंद्र की अनुमति मिली है। प्रोजेक्ट में नई चौड़ी सपाट सड़क बनाई जाएगी जिससे तीन राज्यों का सफर खासा आसान हो जाएगा। मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर बननेवाली यह रोड गुजरात आने-जाने के लिए भी उपयोगी साबित होगी। नई रोड की स्वीकृति से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में न केवल आवागमन सुलभ होगा बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा।

एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग 752 जी के सेंधवा से खेतिया खंड को 2 लेन पक्की सडक़ में बदला जाएगा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास यह रोड बनाई जाएगी। सेंधवा-खेतिया सड़क मार्ग को टू लेन रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिल गई है। सड़क का निर्माण और पुनर्वासित करने का काम ₹615.61 करोड़ की लागत से होगा।

यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर

प्रोजेक्ट का प्रमुख उद्देश्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क में सुधार करना है। ये सडक़ सीधे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से जुड़ी है। प्रस्तावित रोड निवाली, पानसेमल और खेतिया से इंदौर की संपर्कता में सुधार करेगी।

विशेषज्ञों के अनुसार बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली, पानसेमल और खेतिया से गुजरने वाली प्रस्तावित सडक़ क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। ये मार्ग एमपी व महाराष्ट्र के साथ गुजरात को भी जोड़ता है। जाहिर है कि प्रोजेक्ट पूरा होते ही इन तीनों राज्यों में सफर और आसान हो जाएगा।

सेंधवा का यह व्यस्ततम मार्ग है और ट्रैफिक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मार्ग चौड़ा हो जाने से आवागमन सुलभ होगा, क्षेत्र का विकास होगा और व्यापार व्यवसाय भी बढ़ेगा।